आंध्र प्रदेश में राजग की रैलियों से पहले अटल-मोदी सुशासन यात्रा शुरू

आंध्र प्रदेश में राजग की रैलियों से पहले अटल-मोदी सुशासन यात्रा शुरू

आंध्र प्रदेश में राजग की रैलियों से पहले अटल-मोदी सुशासन यात्रा शुरू
Modified Date: December 11, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: December 11, 2025 5:10 pm IST

धर्मवरम (आंध्र प्रदेश), 11 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पीवीएन माधव ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में श्री सत्य साई जिले में ‘अटल-मोदी सुशासन यात्रा’ की शरुआत की।

इस आयोजन के साथ ही 11 से 25 दिसंबर तक चलने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राज्यव्यापी रैलियों की शुरुआत भी हुई।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत धर्मवरम कस्बे में भाजपा कार्यालय से 500 मोटरसाइकिलों और 200 कारों की एक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 ⁠

भाजपा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘हमने वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आज अटल-मोदी सुशासन यात्रा की शुरुआत की, जिसके तहत 11 से 25 दिसंबर तक राजग की राज्यव्यापी रैलियां होंगी।’

माधव ने कहा कि यह यात्रा 25 दिसंबर तक प्रतिदिन दो-दो जिलों में जाएगी, जिसका उद्देश्य राजग समन्वय को मजबूत करना और राज्य भर के युवाओं को प्रेरित करना है।

माधव ने आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव और अन्य भाजपा नेताओं के साथ बस यात्रा का नेतृत्व किया और वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए दिन में बाद में पहुंचने की उम्मीद है।

भाषा

राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में