अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था : बसपा

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था : बसपा

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था : बसपा
Modified Date: April 4, 2023 / 10:41 pm IST
Published Date: April 4, 2023 10:41 pm IST

प्रयागराज, चार अप्रैल (भाषा) आगामी नगर निकाय चुनावों में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का कथित तौर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से महापौर प्रत्याशी का नाम कटने की चर्चाओं के बीच पार्टी के प्रयागराज मंडल के मुख्य संयोजक अशोक गौतम ने मंगलवार को कहा कि शाइस्ता परवीन को बसपा की ओर से कभी मेयर का प्रत्याशी घोषित ही नहीं किया गया था।

गौतम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शाइस्ता परवीन को पार्टी में शामिल किया गया था और उस समय उन पर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं था। लेकिन महापौर पद का प्रत्याशी होने की कोई घोषणा नहीं की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘आज की तारीख में जब पुलिस उन्हें नहीं ढूंढ पा रही है, तो हम कहां से ढूंढ लेंगे और कहेंगे कि आप चलो चुनाव लड़ो।’’

 ⁠

गौतम ने बताया कि मंगलवार को यहां हुई मंडल स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती अब नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम स्तर पर मनाया जाएगा जो पहले मंडल स्तर पर मनाया जाता था।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, बैठक में ऐसे कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्ष के पास आवेदन करने को कहा गया जो पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष या महापौर का चुनाव लड़ना चाहते हैं। आवेदन मिलने के बाद नामों पर विचार किया जाएगा और अंतिम मंजूरी के लिए (बसपा सुप्रीमो)बहन मायावती के पास पेश किया जाएगा।

भाषा

भाषा राजेंद्र धीरज

धीरज


लेखक के बारे में