राजस्थान में एटीएस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया

राजस्थान में एटीएस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया

राजस्थान में एटीएस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया
Modified Date: October 31, 2025 / 09:52 pm IST
Published Date: October 31, 2025 9:52 pm IST

जयपुर, 31 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार सुबह राज्य के विभिन्न हिस्सों से पांच लोगों को उनकी संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार एटीएस कुछ संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही थी। खुफिया सूचनाओं और संदिग्ध व्यवहार के आधार पर शुक्रवार तड़के कई जिलों में समन्वित छापे मारे गए।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए जयपुर लाए गए लोगों की पहचान बाड़मेर निवासी उसामा उमर, जोधपुर निवासी मसूद, पीपाड़ निवासी मोहम्मद अयूब, करौली निवासी मोहम्मद जुनैद और बाड़मेर निवासी बसीर के रूप में हुई है।

 ⁠

एटीएस के महानिरीक्षक विकास कुमार ने कहा कि आरोपियों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं और उन्हें पूछताछ के लिए जयपुर स्थित एटीएस मुख्यालय लाया गया है।

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में