मतदान खत्म होते ही भाजपा नेता पर हमला, सिर पर आई गंभीर चोट

मतदान खत्म होते ही भाजपा नेता पर हमला, सिर पर आई गंभीर चोट

  •  
  • Publish Date - April 19, 2019 / 03:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

यूपी। मथुरा लोकसभा सीट पर पोलिंग खत्म होते ही स्थानीय भाजपा नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। एसपी पंकज अनिरूद्ध के मुताबिक रोंची बांगर मतदान केंद्र के बाहर बैठे भाजपा नेता रामजी लाल, सुमित वर्मा, हरिओम यादव सहित दो भाजपा गुटों के बीच किसी तरह का टकराव हो गया।

पढ़ें-समता आर्केड में 25 आईटी अफसरों ने मारा छापा, गुरुवार शाम से जारी है कार्रवाई, कारोबारियों में हड़कंप

इसके बाद वोटिंग खत्म होते ही हरिओम यादव के भाई अरूण ने रामजी पर कथित रूप से हमला कर दिया। मामले में जांच जारी है। पुलिस केस से संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीस’ उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, बूढ़े हों या जवान, या 

आपको बतादें हमलावरों ने रामजी लाल को लाठी-डंडो से पीटा। हमला इतना तेज था कि सिर में लाठी लगने से भाजपा नेता का सिर फट गया है। हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गए हैँ। पुलिस मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। घायल भाजपा नेता को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है। स्थानीय भाजपा नेता चेतन स्वरूप ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के कुछ कार्यकर्ता जिन्होंने पहले उन्हें धमकी दी है, हमले में शामिल हैं।