‘एल2 एम्पुरान’ फिल्म विवाद पर माकपा सदस्य ने रास में कहा : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला

‘एल2 एम्पुरान’ फिल्म विवाद पर माकपा सदस्य ने रास में कहा : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला

‘एल2 एम्पुरान’ फिल्म विवाद पर माकपा सदस्य ने रास में कहा : अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला
Modified Date: April 2, 2025 / 01:34 pm IST
Published Date: April 2, 2025 1:34 pm IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) राज्यसभा में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्य जॉन ब्रिटास ने मोहनलाल अभिनीत फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की रिलीज के बाद कथित तौर पर धमकियों के कारण, इसमें महत्वपूर्ण बदलाव किए जाने का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है।

उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए ब्रिटॉस ने कहा, ‘‘देश में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं। भारतीय संविधान में निहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि एक फिल्म को सेंसर किया गया और फिर थिएटर में रिलीज किया गया, उसे फिर से सेंसर बोर्ड में भेजा गया और धमकियों के कारण उसमें 24 कट लगाए गए हैं।

 ⁠

ब्रिटास ने कहा कि फिल्म के नायक को तथा अन्य कलाकारों को राष्ट्र-विरोधी कहा जा रहा है।

उन्होंने कहा ‘‘अगर देश में ऐसी स्थिति रही तो मुझे डर है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में पड़ जाएगी।’’

उन्होंने जोर देकर कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ‘‘पवित्र’’ है।

सदन में मौजूद एमडीएमके सदस्य वाइको ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि यह फिल्म ईसाई धर्म के खिलाफ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग देश में ‘‘हर धर्म का अपमान’’ करना चाहते हैं।

भाषा मनीषा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में