ओडिशा के युवक पर हमला करने के आरोप में चार किशोरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज: आईजी
ओडिशा के युवक पर हमला करने के आरोप में चार किशोरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज: आईजी
चेन्नई, 30 दिसंबर (भाषा) तिरुट्टानी रेलवे क्वार्टर के पास एक युवक पर हमला करने के आरोप में चार किशोरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उत्तर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आसरा गर्ग ने युवक के ‘उत्तर भारतीय’ होने के कारण निशाना बनाए जाने की बात से इनकार किया और कहा कि ओडिशा निवासी पीड़ित के. अशोक चेन्नई घूमने आया था। पुलिस ने पहले कहा था कि पीड़ित महाराष्ट्र का रहने वाला था।
गर्ग ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह अक्सर तमिलनाडु आता-जाता था और प्रवासी मजदूर नहीं है।’’
लगभग 17 वर्ष की आयु के चार किशोरों को 28 दिसंबर को हिरासत में लिए जाने के बाद किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया और बोर्ड के आदेशानुसार, तीन को किशोर सुधारगृह भेज दिया गया, जबकि चौथे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।
आईजीपी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। यह भी सामने आया है कि चारों ने हमले को अंजाम देते समय वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।’’
इससे पहले, पुलिस ने दावा किया था कि 26 दिसंबर को तिरुट्टानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्वार्टर के नजदीक, किशोरों ने शराब के नशे में एक युवक पर हंसिया से हमला किया और हमले की रील सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
इसी बीच, अभिनेता और तमिलगा वेत्री कषगम(टीवीके) अध्यक्ष विजय ने इस क्रूर हमले की निंदा की।
युवाओं को सही राह न दिखाने के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए विजय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कानून व्यवस्था बिगड़ गई है और मादक पदार्थों के कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। युवाओं को सही राह पर ले जाने के लिए कोई योजना नहीं है।’’
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



