CLOSED

Today Live News and Updates 14th June 2025: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर उड्डयन मंत्रालय की प्रेस कॉन्फेंस, कहा- 3 महीने में आएगी हादसे की रिपोर्ट

Today Live News and Updates 14th June 2025: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर उड्डयन मंत्रालय की प्रेस कॉन्फेंस, कहा- 3 महीने में आएगी हादसे की रिपोर्ट

Live News and Updates 14th June 2025/ Image Credit: ANI

Modified Date: June 14, 2025 / 08:09 PM IST
Published Date: June 14, 2025 8:46 am IST

Today Live News and Updates 14th June 2025:  दिल्ली- अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने आज पीसी की। जिसमें  उन्होंने बताया कि, 650 फीट की ऊंचाई पर खराबी आई थी और एयरपोर्ट से 2 किमी दूर पर हादसा हुआ है। वहीं हादसे के जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित हुई है। हर पहलू पर विमान हादसे पर जांच जारी है। उन्होंने ये भी बताया कि, पायलट ने इमरजेंसी सिग्नल भेजा था। अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए है। वहीं ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। मैंने घटना स्थल का दौरा किया। साथ ही कहा कि, एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी।

 

 

Today Live News and Updates 14th June 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पचमढ़ी  पहुंचे। जहां वे बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। वहीं बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में सांसद विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि, सभी मंत्री,सांसद और विधायकों ने कहा कि, बीजेपी में लगातार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होता है। इससे हमें संगठन और सरकार की बारीकियां सीखने का मौका मिलता है, जिसका फायदा न केवल हम लोगों को बल्कि आने वाले समय में जनता को भी होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह शिविर भी बेहद खास है क्योंकि इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं।

 

Today Live News and Updates 14th June 2025: गुजरात: अहमदाबाद में सामने आये भीषण हवाई हादसे में अबतक करीब 300 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू दल ने ज्यादातर लोगों के जले हुए शव बरामद कर लिए है। परिजनों का डीएनए सेम्पल लिया जा रहा है ताकि शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया जा सके।

Read More: Falling Wall 4 Killed News: ज़िंदा दफ़न हुई जिंदगियां.. कच्ची दीवार के गिरने से दबकर तीन मासूमों समेत 4 की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

AI Flight 171 Black Box Recovered

Today Live News and Updates 14th June 2025: इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जानकारी दिया है कि, एयर इण्डिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान AI-171 का ब्लैकबॉक्स यानी फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मेडिकल हॉस्टल परिसर के विमान के मलबे से बरामद कर लिया है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि विमान के क्रैश होने की असल वजहों से पर्दा उठा सकेगा।

लेखक के बारे में

Writer in IBC24 Raipur (CG)