कैंसर निदान के लिए आम जनता में जागरुकता मुहिम चलाई जाए: राज्यपाल मिश्र

कैंसर निदान के लिए आम जनता में जागरुकता मुहिम चलाई जाए: राज्यपाल मिश्र

कैंसर निदान के लिए आम जनता में जागरुकता मुहिम चलाई जाए: राज्यपाल मिश्र
Modified Date: March 29, 2024 / 03:15 pm IST
Published Date: March 29, 2024 3:15 pm IST

जयपुर, 29 मार्च (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कैंसर निदान के लिए आम जनता में जागरुकता मुहिम चलाने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि कैंसर असाध्य रोग नहीं है, समय पर जांच और इसके प्रति जागरुकता से इससे बचा जा सकता है।

मिश्र ने इसके साथ ही चिकित्सकों का भी आह्वान किया कि वे कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से क्लिनिकल डेटा के आधार पर कैंसर जैसे असाध्य रोग के निदान की दिशा में प्रभावी प्रयास करें।

मिश्र ने शुक्रवार को भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित 21वें कैंसर विजेता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने ब्लड कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, मुंह एवं गले के कैंसर, फेफड़ों के कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान हेतु जांच के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया।

 ⁠

आधिकारिक बयान के अनुसार मिश्र ने कहा कि जन-जन को इस रोग के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाए और यह मुहिम कैंसर जागरुकता दिवस पर ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष चलनी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि कैंसर जैसे असाध्य रोगों की आरंभिक पहचान के साथ इससे बचाव के चिकित्सकीय उपायों का अधिकाधिक प्रसार किया जाए। उन्होंने कैंसर विजेताओं के अनुभवों से जुड़ी सफलता की कहानियों का अधिकाधिक प्रसार किए जाने पर भी जोर दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कैंसर विजेताओं को सम्मानित भी किया।

भाषा पृथ्वी नरेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में