Awdhesh Prasad Latest Statement: क्या सपा-कांग्रेस के बिगड़ रहे हैं रिश्ते?.. ‘नरेंदर-सरेंडर’ वाले बयान पर क्यों नहीं मिला साथ? सुनें बयान..

राहुल गांधी के इन बयानों पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला है। राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा, “हिंदी में एक कहावत है- ‘नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है।’ लेकिन यहां ‘गैर मुल्ला इस कादर प्याज खाने में लगा है’, उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वह इस देश के स्वाभिमान और सेना की वीरता का कितना अपमान कर रहे हैं,’

Awdhesh Prasad Latest Statement: क्या सपा-कांग्रेस के बिगड़ रहे हैं रिश्ते?.. ‘नरेंदर-सरेंडर’ वाले बयान पर क्यों नहीं मिला साथ? सुनें बयान..

Awdhesh Prasad Latest Statement on Rahul Gandhi || image- national herald file

Modified Date: June 5, 2025 / 05:03 pm IST
Published Date: June 5, 2025 5:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने भोपाल में PM मोदी पर निशाना साधते हुए 'नरेंदर-सरेंडर' टिप्पणी की।
  • समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने राहुल की भाषा को असम्मानजनक बताते हुए असहमति जताई।
  • भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को सेना और देश का अपमान करने वाला बताया।

Awdhesh Prasad Latest Statement on Rahul Gandhi: नई दिल्ली: राहुल गांधी ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान भोपाल में पार्टी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की अहम बैठक ली थी। इस मीटिंग में जहां उन्होंने कांग्रेस संगठन और उनके नेताओं को लेकर बातें कही थी तो वही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपर भी जमकर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रम्प के कहने पर पीएम मोदी ने सरेंडर कर दिया था। इसी बैठक में नरेंदर-सरेंडर वाला बयान भी राहुल गांधी ने दिया था।

Read More: Gold Silver Price 5 June: क्या सच में सोना-चांदी 1 लाख रुपये के पार? 5 जून की रेट लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे!

हालांकि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई इस बयानबाजी पर अपने ही इंडिया अलायंस के प्रमुख सहयोगी समाजवादी पार्टी का समर्थन मिलता नहीं दिखाई पड़ रहा है। पार्टी के दिग्गज नेता और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने राहुल गांधी के बयानों के उलट बयान देते हुए विरोधाभासी बातें कही है।

 ⁠

क्या कहा अवधेश प्रसाद ने?

Awdhesh Prasad Latest Statement on Rahul Gandhi: मीडिया एजेंसी से हुई बातचीत में अवधेश प्रसाद ने कहा कि, “शिष्टाचार और सम्मान, यह पढ़ाया नहीं जाता। प्रति सम्मानजनक भाषा, व्यवहार और सोच रखनी चाहिए। मोदी जी प्रधानमंत्री है इसलिए वह हमारे लिए सम्मानीय प्रधानमंत्री ही है। राहुल गाँधी ने उनके बारें में क्या कहा यह हमने नहीं सुना है और न ही हम इस पर कोई प्रतिक्रिया देना चाहते है।”

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

दरअसल राहुल गांधी भोपाल में पार्टी नेताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक के बीच सीजफायर का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प ने उधर से फोन कर कहा- नरेंदर.. सरेंडर। इधर नरेंद्र मोदी ने ‘जी हुजूर’ कहकर ट्रंप के इशारे का पालन किया।” एक वक़्त 1971 का भी था, जब अमेरिका का सातवां बेड़ा आया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने कहा था- मुझे जो करना है, वो करूंगी। BJP-RSS वालों का कैरेक्टर ही ऐसा है। इन्हें आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है। कांग्रेस पार्टी सरेंडर नहीं होती है। गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल जी- ये सरेंडर वाले लोग नहीं हैं, बल्कि सुपरपावर से लड़ने वाले लोग हैं।

Read Also: Indore News: मर गई माँ की ममता! अपने ही जिगर के टुकड़े को घर के आंगन में बनी टंकी में मार कर फेंका, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

बिफरी भाजपा, दिया जवाब

Awdhesh Prasad Latest Statement on Rahul Gandhi: वही राहुल गांधी के इन बयानों पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष पर हमला बोला है। राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा, “हिंदी में एक कहावत है- ‘नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है।’ लेकिन यहां ‘गैर मुल्ला इस कादर प्याज खाने में लगा है’, उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वह इस देश के स्वाभिमान और सेना की वीरता का कितना अपमान कर रहे हैं,’

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा ”अभी तक कांग्रेस नेता पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे थे, उनके बयान पाकिस्तानी संसद में उद्धृत किये जा रहे थे। त्रिवेदी ने कहा, “लेकिन पहली बार राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कहा है जो पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने भी नहीं कहा है, न ही पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन ने कहा है। यहां तक ​​कि मसूद अजहर या हाफिज सईद ने भी ऐसा नहीं कहा है। इनमें से किसी ने भी नहीं कहा कि भारत ने आत्मसमर्पण किया है… मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं- क्या वह इन लोगों से एक कदम आगे निकलना चाहते हैं? अभी तक वह पाकिस्तान के लोगों, पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों को कवर फायर दे रहे थे। क्या अब वह उनके नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं?”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown