Ayodhya land deal news : आप के संजय सिंह ने भाजपा समर्थकों पर घर पर हमला करने करने का लगाया आरोप
Ayodhya land deal news : आप के संजय सिंह ने भाजपा समर्थकों पर घर पर हमला करने करने का लगाया आरोप
Ayodhya land deal news
नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ( Sanjay Singh ) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राम मंदिर न्यास द्वारा अयोध्या में जमीन के एक टुकड़े की खरीद में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने के कारण भाजपा समर्थकों ने यहां उनके घर पर ‘‘हमला’’ किया।
आप के सूत्रों के अनुसार, उच्च सुरक्षा वाले नॉर्थ एवेन्यू इलाके में दो लोगों ने सिंह के घर की नेमप्लेट (नाम पट्टिका) को काला कर दिया और परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को हिरासत में लिया गया है और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे घर पर हमला हुआ है। भाजपाइयों, कान खोलकर सुन लो, चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो, प्रभु श्री राम के नाम पर बनने वाले मंदिर का चंदा चोरी नही करने दूंगा। इसके कारण चाहे मेरी हत्या हो जाए।’’
सिंह ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने न्यास के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से अयोध्या के बाग बिजैसी गांव में दो करोड़ रुपए कीमत की 1.208 हेक्टेयर जमीन 18.5 करोड़ रुपए में खरीदी। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन उन लोगों से खरीदी गई थी, जिन्होंने इसे कुछ मिनटों पहले ही दो करोड़ रुपए में खरीदा था। आप के वरिष्ठ नेता ने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की भी मांग की।
आप के सूत्रों ने कहा कि सिंह के घर की नेमप्लेट को दो लोगों ने काला कर दिया था। उन्होंने नारेबाजी की थी और जबरन परिसर में घुसने का प्रयास किया था।
पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) दीपक यादव ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सांसद संजय सिंह के आवास पर लगी नेमप्लेट खराब करने का प्रयास किया गया। इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई है। आगे की जांच जारी है।’’
सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर न्यास ने केंद्र सरकार को भूमि सौदे के विवाद पर रविवार रात अपना स्पष्टीकरण दिया कि उसने मौजूदा दर से अधिक का भुगतान नहीं किया।
भाषा
सिम्मी शाहिद
शाहिद

Facebook



