AIIMS ने इस नियम में किया बड़ा बदलाव, मरीजों को OPD रजिस्ट्रेशन में मिलेगी ये खास सुविधा

OPD registration in AIIMS : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS ने अपने OPD में रजिस्ट्रेशन के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता के

AIIMS ने इस नियम में किया बड़ा बदलाव, मरीजों को OPD रजिस्ट्रेशन में मिलेगी ये खास सुविधा

Kumhari Bus Accident Update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 18, 2022 8:30 am IST

नई दिल्ली : OPD registration in AIIMS : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS ने अपने OPD में रजिस्ट्रेशन के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता के उपयोग को बढ़ावा देने का फैसला किया है। अब जिन नए मरीजों के पास आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता है, उन्हें रजिस्ट्रेशन में प्राथमिकता मिलेगी। 15 नवंबर को जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, AIIMS के नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सभी OPD में इसके लिए स्कैन एंड शेयर कोड सॉल्युश को अपनाना होगा, ताकि रजिस्ट्रेशन की सुविधा आसान हो और मरीजो को चेकअप का नंबर मिल सके।

यह भी पढ़ें : Navjeevan Express Train Fire: नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

आईडी बनाने के लिए खोले जाएंगे डेडिकेटेड काउंटर्स

OPD registration in AIIMS :  जिन रोगियों के पास स्मार्टफोन नहीं है, उनके लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी बनाने की सुविधा के लिए डेडिकेटेड काउंटर्स और कियोस्क रहेंगे, जो कम से कम सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक संचालित किए जाएंगे, ताकि आभा आईडी के बनवाने को बढ़ावा दिया जा सके। इसे 21 नवंबर से नए राजकुमार अमृतकौर ओपीडी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जाएगा। 1 जनवरी, 2023 से एम्स नई दिल्ली के सभी ओपीडी में मिशन मोड में लागू किया जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मौसम.. प्रदेश में आज से गिरेगा पारा, पड़ेगी कड़कड़ती ठंड, चेतावनी जारी

3 बार भेजा जा सकता है OTP

OPD registration in AIIMS :  कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, यह देखा गया है कि एम्स ओपीडी में आने वाले मरीज रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं। कई रोगियों के पास आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता होने के बावजूद रजिस्ट्रेशन के लिए मैन्युअल एंट्री की जा रही है। इसके अलावा, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन के समय, अक्सर OTP में देरी होती है और OTP को फिर से भेजने का अधिकतम प्रयास भी 3 बार तक सीमित होता है।

यह भी पढ़ें : घर में लगी भीषण आग, 7 बच्चों समेत 21 लोगों की दर्दनाक मौत, राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शोक का ऐलान

इस वजह से लिया गया निर्णय

OPD registration in AIIMS :  मेमोरेंडम में लिखा गया कि नेशरल हेल्थ अथारिटी (NHA) के स्कैन और शेयर क्यूआर कोड सॉल्युशन ने रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाले समय को कम करने में आशाजनक रिजल्ट दिखाए हैं और अस्पताल पहुंचने पर मरीज की यात्रा को सुव्यवस्थित करने में भी मदद की है। इसके अलावा, यह बायोमेट्रिक और फेस आथेंटिकेशन का सॉल्युशन भी है, जिससे आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी डिटेल्स शेयर करने की परमिशन दी जा सके। एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास द्वारा जारी ज्ञापन में कहा गया है, “एम्स में नए और फॉलोअ अप पेशेंट्स के ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी के उपयोग को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।”

यह भी पढ़ें : खड़े ट्रक से टकराया स्कूटी सवार, मौके पर हुई मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस 

मरीजों को पर्सनल हेल्थ एप्लिकेशन के उपयोग के लिए किया जाएगा सक्षम

OPD registration in AIIMS :  आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आईडी के उपयोग के मामले को और बढ़ाने के लिए हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के साथ मरीजों के डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड के क्यूआर कोड बेस्ड शेयरिंग को भी ‘पर्सनल हेल्थ (PHR) एप्लिकेशन के उपयोग से सक्षम किया जाएगा। ई-अस्पताल को एनएचए के उचित फ्रेमवर्क के साथ भी एकीकृत किया जाएगा, ताकि मरीजों को अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड जैसे-प्रिस्क्रिप्शंस, लैब रिपोर्ट, डिस्चार्ज समरीज, वैक्सीनेशन रिकॉर्ड इत्यादि को डिजिलॉकर डाक्यमेंट वॉलेट में स्टोर करने की अनुमति मिल सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.