Baba Siddique Join NCP: बाबा सिद्दीकी ने थामा NCP का दामन, अजित पवार समेत ये दिग्गज रहे मौजूद
Baba Siddique Join NCP: बाबा सिद्दीकी ने अजित पवार की पार्टी एनसीपी का दामन थाम लिया है। शनिवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में आधिकारिक
Baba Siddique Join NCP
मुंबई : Baba Siddique Join NCP: पूर्व विधायक और महाराष्ट्र में कांग्रेस के दिग्गज बाबा सिद्दीकी ने बीती 8 फरवरी को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब बाबा सिद्दीकी ने अजित पवार की पार्टी एनसीपी का दामन थाम लिया है। शनिवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से एनसीपी का दामन थाम लिया। इस कार्यक्रम में अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल भी शामिल थे।
#WATCH बाबा सिद्दीकी मुंबई में पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में NCP में शामिल हुए।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने 8 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। pic.twitter.com/jWlTSzWeQL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
40 साल से कांग्रेस में थे बाबा सिद्दीकी
Baba Siddique Join NCP: बता दें कि, बाबा सिद्दीकी 40 साल से अधिक समय तक कांग्रेस में रहे थे, इसके बाद अचानक से उन्होंने ट्वीट कर को ‘अलविदा कहने’ की जानकारी दी थी।
बाबा सिद्दीकी ने इस दौरान बताया कि उन्होंने कैसे एनसीपी ज्वाइन करने का फैसला किया। सिद्दीकी ने कहा, ”प्रफुल्ल पटेल के घर नाश्ते पर चर्चा हुई थी, उसी दिन निर्णय हो गया था कि मुझे 10 तारीख को एनसीपी में शामिल होना है। मैंने उसी दिन कांग्रेस के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी थी और 48 साल बाद कांग्रेस का साथ छोड़ने का निर्णय लिया। मैं खुली किताब हूं, मैं खानदानी आदमी हूं। मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता हूं। हमारे यहां परसेप्शन की राजनीति हो रही है इसलिए निर्णय लेना पड़ा। मैंने कहा था मुझे छेड़ो नहीं वरना मैं छोडूंगा नहीं। मैं गद्दारी नहीं करूंगा, मैं चाहता हूं अजीत पवार के साथ हर हाथ में घड़ी हो।”
एनसीपी ज्वाइन करने के बाद बाबा सिद्दीकी ने कही ये बात
Baba Siddique Join NCP: पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने आगे कहा, ”सभी को साथ लेकर चलना है। हिंदुस्तान जो हमारे पूवर्जों ने चाहा था उसे पूरा करेंगे।” बाबा सिद्दीकी ने 8 फरवरी को कांग्रेस से अलग होने की सार्वजनिक घोषणा की थी। बाबा सिद्दीकी ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ”मैंने किशोर के रूप में कांग्रेस ज्वाइन की थी और यह बेहतरीन यात्रा रही जो 48 साल तक चली। मैं आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं. मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन यह कहा जाता है न कि कुछ चीजें बिना कहे छोड़ देनी चाहिए। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जो इस यात्रा में मेरे साथ रहे।”
बीते एक महीने में यह कांग्रेस को महाराष्ट्र में दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने पार्टी छोड़ दी थी। देवड़ा ने एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना का दामन थाम लिया। उन्होंने आरोप लगाए थे कि कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं रही जिसे उन्होंने ज्वाइन किया था।

Facebook



