श्रीनगर के गंदेरबल में झरने के पानी में बैक्टीरिया का संदूषण, प्रशासन ने उपयोग को लेकर आगाह किया

श्रीनगर के गंदेरबल में झरने के पानी में बैक्टीरिया का संदूषण, प्रशासन ने उपयोग को लेकर आगाह किया

श्रीनगर के गंदेरबल में झरने के पानी में बैक्टीरिया का संदूषण, प्रशासन ने उपयोग को लेकर आगाह किया
Modified Date: January 30, 2025 / 11:03 am IST
Published Date: January 30, 2025 11:03 am IST

श्रीनगर, 30 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में गंदेरबल जिले और श्रीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में झरने के पानी में हानिकारक बैक्टीरिया पाए जाने के बाद प्रशासन ने लोगों से इसका उपयोग करने से बचने की अपील की है।

जल शक्ति विभाग ने बुधवार को जारी एक नोटिस में कहा कि यदि झरने के पानी का उपयोग करना आवश्यक हो, तो उसे अच्छी तरह उबाल लेना चाहिए।

यह चेतावनी राजौरी जिले में एक रहस्यमयी बीमारी से 17 लोगों की मौत की पृष्ठभूमि में जारी की गई है।

 ⁠

नोटिस में कहा गया है ‘जल शक्ति (पीएचई) ग्रामीण जल आपूर्ति प्रभाग गंदेरबल/श्रीनगर ने गंदेरबल जिले में विभिन्न झरनों के यादृच्छिक नमूने एकत्र कर जांच की। जांच के दौरान 40 नमूनों में से 37 नमूनों में हानिकारक बैक्टीरिया पाए गए… बैक्टीरिया पाये जाने के बाद झरने के पानी को मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त करार दिया गया।’

नोटिस में विभाग ने गंदेरबल और ग्रामीण श्रीनगर के लोगों से अनुरोध किया है कि वे झरने के पानी का उपयोग न करें और जब तक कोई नए निर्देश न दिए जाएं तब तक केवल नल के पानी का ही इस्तेमाल करें ।

इसके अलावा, विभाग ने सलाह दी है कि यदि झरने के पानी का उपयोग करना अत्यावश्यक हो, तो उसे लंबे समय तक उबालकर ही प्रयोग में लाया जाए।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में