BAFTA 2024: 77वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार का आगाज, हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एम्मा स्टोन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड
BAFTA 2024: 77वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार का आगाज, हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एम्मा स्टोन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड
BAFTA 2024
BAFTA 2024: कल यानी 18 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में 77वें ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स अकादमी फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस बाफ्टा अवॉर्ड्स में कई बॉलीवुड हॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की। इस अवॉर्ड फंक्शन में हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एम्मा स्टोन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजा गया।
BAFTA 2024: बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। जिसमें हॉलीवुड सहित बॉलीवुड के सितारें भी पहुंचे। जहां इन सितारों को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री , सर्वश्रेष्ठ फिल्मपुरूस्कार से नवाजा गया। लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित इस अवॉर्ड्स फंक्शन में हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री एम्मा स्टोन ने बाफ्टा 2024 में सर्वश्रेष्ठ अदाकारा का पुरस्कार जीता। स्टोन ने पुअर थिंग्स में एम्मा ने अपनी भूमिका के लिए प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती। इस दौरान उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी का धन्यवाद किया।
Emma Stone wins her second BAFTA for Best Actress, expresses happiness
Read @ANI Story | https://t.co/ZXdEpm3vKY#EmmaStone #BAFTA2024 #PoorThings pic.twitter.com/GdzwbCWORY
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2024

Facebook



