सीमा पर बांग्लादेशी व्यक्ति तीन करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ पकड़ा गया
सीमा पर बांग्लादेशी व्यक्ति तीन करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ पकड़ा गया
कोलकाता, तीन दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बांग्लादेशी व्यक्ति 3.05 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने मंगलवार दोपहर तुंगी सीमा चौकी के पास यह कार्रवाई की।
शाम करीब पांच बजे दो लोगों को एक झील से होते हुए भारतीय सीमा की ओर आते और जलकुंभी (पानी की ऊपरी सतह में पौधे) की आड़ में छिपने की कोशिश करते देखा गया। उन्हें रोकने के लिए जवान तुरंत आगे बढ़े।
बीएसएफ ने बताया कि एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
इसके बाद तलाशी में कई पैकेट बरामद हुए, जिनमें 2.35 किलोग्राम वजन के 20 सोने के बिस्कुट थे।
बीएसएफ ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने कबूल किया कि वह एक बांग्लादेशी है और सीमा पार करने की अवैध गतिविधियों में शामिल है।
उसे यह सोना एक भारतीय को सौंपना था।
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



