Bank Close Today: आज बैंक जाएंगे तो लौटना पड़ सकता है खाली हाथ! देशभर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, SBI समेत कई सरकारी संस्थाएं शामिल

Bank Close Today: देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए आज मंगलवार, 27 जनवरी 2025 को परेशानी भरा दिन हो सकता है।

Bank Close Today: आज बैंक जाएंगे तो लौटना पड़ सकता है खाली हाथ! देशभर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, SBI समेत कई सरकारी संस्थाएं शामिल

bank close today / image source: IBC24

Modified Date: January 27, 2026 / 07:19 am IST
Published Date: January 27, 2026 7:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज देशभर में बैंक हड़ताल
  • पांच दिवसीय कार्य सप्ताह मांग
  • सार्वजनिक बैंकों पर असर

नई दिल्ली: देशभर के बैंक ग्राहकों के लिए आज मंगलवार, 27 जनवरी 2025 को परेशानी भरा दिन हो सकता है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर आज देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल का सीधा असर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

यूएफबीयू बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले नौ संगठनों का संयुक्त मंच है। यूनियन का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसके चलते उनके पास हड़ताल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। यह हड़ताल 23 जनवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई सुलह बैठक के विफल रहने के बाद बुलाई गई है।

Bank Close Today: क्या मंगलवार को बंद रहेंगे बैंक?

चूंकि 25 जनवरी रविवार और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कारण बैंक पहले ही बंद थे, ऐसे में 27 जनवरी को हड़ताल होने से लगातार तीन दिनों तक बैंक शाखाओं की सेवाएं प्रभावित रहने की संभावना है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकद जमा, निकासी, चेक क्लीयरेंस और प्रशासनिक कार्य बाधित हो सकते हैं।

Bank Close News: ग्राहकों के खिलाफ नहीं है आंदोलन: बैंक यूनियन

यूएफबीयू के घटक संगठन अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने कहा कि सुलह प्रक्रिया के दौरान विस्तृत चर्चा के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। इसी कारण बैंक कर्मचारियों को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा।

वहीं नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (NCBE) के महासचिव एल. चंद्रशेखर ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन ग्राहकों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि पांच-दिवसीय बैंकिंग प्रणाली कोई विलासिता नहीं, बल्कि एक मानवीय और टिकाऊ बैंकिंग व्यवस्था की आवश्यकता है।

Bank News: वेतन समझौते में बनी थी सहमति

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) के महासचिव रूपम रॉय ने बताया कि मार्च 2024 में वेतन संशोधन समझौते के दौरान इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) और यूएफबीयू के बीच सभी शनिवारों को अवकाश देने पर सहमति बनी थी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को भी तैयार हैं, जिससे काम के घंटों का कोई नुकसान नहीं होगा।

Bank Strike News: इन बैंकों में प्रभावित होंगी सेवाएं

भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं में आज कामकाज प्रभावित रहने की संभावना है। हालांकि, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंक सामान्य रूप से खुले रहने की उम्मीद है, क्योंकि उनके कर्मचारी इस हड़ताल का हिस्सा नहीं हैं।

बताते चलें कि, वर्तमान में बैंक कर्मचारियों को रविवार के अलावा हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश मिलता है। यूएफबीयू का तर्क है कि आरबीआई, एलआईसी, जीआईसी, शेयर बाजार और सरकारी कार्यालय पहले से ही पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह का पालन कर रहे हैं, ऐसे में बैंकों में यह व्यवस्था लागू न होना तर्कसंगत नहीं है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।