मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक! RBI ने दी जानकारी, फटाफट चेक कर लें पूरी लिस्ट

आरबीआई ने बैंकों की छुट्टी को लेकर लोगों को अपडेट किया है, Banks will be closed for 13 days in March! RBI gave information,

मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक! RBI ने दी जानकारी, फटाफट चेक कर लें पूरी लिस्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 28, 2022 10:36 am IST

नई दिल्ली। Banks Holiday in March 2022  :  खाताधारकों के लिए अहम खबर निकलकर सामने आई है। कल से यानी मार्च महीना शुरू हो रहा है। इससे पहले ही आरबीआई ने बैंकों की छुट्टी को लेकर लोगों को अपडेट किया है। लिस्ट जारी करते हुए समय से पहले बैंकिंग संबंधित काम पूरा करने की अपील की है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

आरबीआई की तरफ से जारी किये गए इस लिस्‍ट के अनुसार, मार्च 2022 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें कुछ छुट्टियां लगातार पड़ रही है तो कुछ सप्ताह के बीच में। ऐसे में जरूरी है कि साल के आखिरी वित्तीय महीने में बैंकिंग से संबंधित कुछ जरूरी काम है तो जरूरी समय रहते निपटा लें।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  नहीं मिला नॉनवेज खाना, तो शख्स ने रेस्टॉरेंट में युवक को मारी गोली, की ताबड़तोड़ फायरिंग

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पुरानी पेंशन योजना करें बहाल’ मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

इन तारीखों में रहेगी छुट्टी

1 मार्च – महाशिवरात्रि – अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
3 मार्च – लोसार – गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च – चपचार कुट – आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
12 मार्च – शनिवार – महीने का दूसरा शनिवार
13 मार्च – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
17 मार्च – होलिका दहन – देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद
18 मार्च – होली/धुलेटी/डोल जात्रा – बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
19 मार्च – होली/याओसांग – भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
20 मार्च – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
22 मार्च – बिहार दिवस – पटना में बैंक बंद
26 मार्च – शनिवार – महीने का चौथा शनिवार
27 मार्च – रविवार – साप्ताहिक अवकाश

IBC24 NEWS के 𝕐𝕠𝕦𝕋𝕦𝕓𝕖 चैनल IBC24 Gadgets से जुड़ने के लिए  Click करें

 


लेखक के बारे में