बीडीओ कार्यालय में तोड़फोड़ : निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा

बीडीओ कार्यालय में तोड़फोड़ : निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा

बीडीओ कार्यालय में तोड़फोड़ : निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा
Modified Date: January 23, 2026 / 12:56 am IST
Published Date: January 23, 2026 12:56 am IST

कोलकाता, 22 जनवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल के फरक्का प्रखंड विकास कार्यालय (बीडीओ) में हुई तोड़फोड़ के संबंध में राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक मोनिरुल इस्लाम और इटाहार में हिंसा की एक अलग घटना को लेकर इस्लामपुर विधायक मुशरफ हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश बृहस्पतिवार को दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आयोग ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक प्राथमिकी दर्ज कराएं।

उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को स्थानीय विधायक मोनिरुल इस्लाम ने अपने समर्थकों के साथ कथित तौर पर फरक्का बीडीओ कार्यालय के बाहर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान ‘जनता के उत्पीड़न’ के विरोध में प्रदर्शन किया और बाद में प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की।

निर्वाचन आयोग ने घटना का संज्ञान लिया और पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार से बात की और प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। पुलिस ने निर्देश का पालन किया, लेकिन प्राथमिकी में विधायक को बतौर आरोपी नामजद नहीं किया।

आयोग ने अब निर्देश दिया है कि इस्लाम को नामजद करते हुए नयी प्राथमिकी दर्ज की जाए।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए इस्लाम ने कहा कि उन्हें जनता द्वारा विधायक के रूप में चुना गया है और वह उन सभी स्थानों का दौरा करेंगे जहां कथित तौर पर नागरिकों को परेशान किया जा रहा है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में