Beating Retreat ceremonies Resume: 12 दिनों के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर फिर शुरू हो रही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी.. पाक आर्मी से BSF नहीं मिलाएगी हाथ
पहलगाम हमले के बाद से भारत सरकार से पाकिस्तान से जुड़े कई बड़ी फैसले लिए थे। इनमें सिंधु जल संधि को निरस्त करने, दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियों को रोकने और पाकिस्तानी नागरिकों को 24 घंटो के भीतर भारत छोड़ने के आदेश शामिल थे।
Beating Retreat ceremonies Resume in Attari-Wagah border || Image- TOI Photos File
- अटारी-वाघा बॉर्डर पर 12 दिन बाद फिर से शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी।
- इस बार बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच हाथ मिलाना और गेट खोलना नहीं होगा।
- पहलगाम हमले के बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया था।
Beating Retreat ceremonies Resume in Attari-Wagah border: नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान जंग के साथ ही अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाला बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी 12 दिनों बाद आज फिर से शुरू हो रही है। हालांकि पहले दिन सिर्फ मीडियाकर्मियों को ही एंट्री दी जाएगी जबकि बुधवार से यहाँ आम लोग भी प्रवेश ले सकेंगे।
होंगे कई तरह के बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, इस बार कुछ फेरबदल किए गए हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच पुराने नियमों के तहत हाथ मिलाना और बॉर्डर का गेट खोलने जैसी गतिविधियां देखने को नहीं मिलेगी।
पहलगाम हमले के बाद फैसला
Beating Retreat ceremonies Resume in Attari-Wagah border: गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद से भारत सरकार से पाकिस्तान से जुड़े कई बड़ी फैसले लिए थे। इनमें सिंधु जल संधि को निरस्त करने, दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियों को रोकने और पाकिस्तानी नागरिकों को 24 घंटो के भीतर भारत छोड़ने के आदेश शामिल थे। इसी फैसले के तहत अटारी-वाघा सीमा पर हर दिन होने वाले पारम्परिक बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को भी स्थगित कर दिया गया था।
पंजाब फ्रंटियर की तीनों संयुक्त चैक पोस्ट पर आज से रिट्रीट समारोह फिर से शुरू होगा, आज यह केवल मीडियाकर्मियों के लिए होगा।
कल से आम जनता के लिए रिट्रीट समारोह फिर से शुरू होगा। pic.twitter.com/mWdOztiSUt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025

Facebook



