कोलकाता, 31 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने राज्य में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के संबंध में चुनाव अधिकारियों के खिलाफ पुलिस शिकायतों में लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया।
सीईओ कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उसने विभिन्न प्रेस विज्ञप्तियों का संज्ञान लिया है जिनमें संकेत मिला है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
सीईओ कार्यालय का यह बयान पुरुलिया जिले में सोमवार को कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर 82 वर्षीय व्यक्ति दुर्जन मांझी के आत्महत्या करने के बाद आया है।
अधिकारियों ने बताया कि मांझी को एसआईआर प्रक्रिया से संबंधित सुनवाई के लिए उन्हें पारा ब्लॉक विकास अधिकारी के कार्यालय में पेश होना था।
सीईओ कार्यालय ने एसआईआर 2026 से संबंधित वैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे अधिकारियों पर लगे आरोप “धमकाने का घिनौना प्रयास” हैं।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष