बंगाल सीआईडी की विशेष जांच टीम कोयला घोटाले की जांच करेगी

बंगाल सीआईडी की विशेष जांच टीम कोयला घोटाले की जांच करेगी

बंगाल सीआईडी की विशेष जांच टीम कोयला घोटाले की जांच करेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: February 5, 2021 7:29 pm IST

कोलकाता, पांच फरवरी (भाषा) करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले की जांच के लिए पश्चिम बंगाल सीआईडी की विशेष जांच टीम (एसआईटी) शुक्रवार को गठित की गई।

राज्य एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम ने छानबीन के लिए दिन में आसनसोल-रानीगंज कोयला क्षेत्र के कुछ स्थानों का मुआयना किया।

करोड़ो रुपये का यह घोटाला ईस्टर्न कोलफील्ड की बंद पड़ी खानों से अवैध खनन से संबंधित है। इसमें कथित रूप से कई बड़े नाम शामिल हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि कोयला घोटाले की जांच करने के लिए एक एसआईटी गठित की गई है।

आसनसोल-रानीगंज क्षेत्र में कोयले के कथित अवैध व्यापार की जांच सीबीआई भी कर रही है।

भाषा

नोमान सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में