बंगाल : एसआईआर पर सुनवाई के लिए पूर्व मंत्री कांति गांगुली को आयोग ने तलब किया
बंगाल : एसआईआर पर सुनवाई के लिए पूर्व मंत्री कांति गांगुली को आयोग ने तलब किया
कोलकाता, 31 दिसंबर (भाषा)पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री कांति गांगुली ने बुधवार को बताया कि उन्हें राज्य में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में सुनवाई के लिए निर्वाचन आयोग ने तलब किया है।
वाम मोर्चा के शासनकाल के दौरान एक दशक तक राज्य मंत्रिमंडल में शामिल रह चुके 82 वर्षीय गांगुली ने कहा कि उन्हें दो जनवरी को चुनाव अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’से कहा, ‘‘मुझे दो जनवरी को सुनवाई के लिए पेश होने का नोटिस पाकर बहुत आश्चर्य हुआ है। मुझे इसका कारण नहीं पता। मेरा नाम 2002 की मसौदा सूची में है। मैं कई दशकों से मतदान करता आ रहा हूं। मैंने आयोग को अपना जवाब भेज दिया है और मैं सुनवाई के लिए अवश्य उपस्थित रहूंगा।’’
आयोग को दिए अपने जवाब में, गांगुली ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन का विस्तृत विवरण दिया, जिसमें विधायक और मंत्री के रूप में वर्षों तक दी गई सेवा का जिक्र है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पार्षद और नगर समिति के अध्यक्ष के रूप में अपने द्वारा संभाले गए विभिन्न पदों का भी उल्लेख किया है।’’
गांगुली ने कहा कि उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के अनुरूप गणना प्रपत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए थे और इसके बावजूद उन्हें नोटिस जारी करने की दलील समझ नहीं आ रही।
राज्य में वाम मोर्चा के सत्ता खोने के लगभग 15 साल बाद भी, गांगुली जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं।
निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि 85 वर्ष से अधिक आयु के या गंभीर रूप से बीमार मतदाताओं की सुनवाई उनके आवासों पर ही आयोजित की जाएगी।
भाषा धीरज माधव
माधव

Facebook



