बंगाल के राज्यपाल बोस स्वास्थ्य संबंधी नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती : अधिकारी

बंगाल के राज्यपाल बोस स्वास्थ्य संबंधी नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती : अधिकारी

बंगाल के राज्यपाल बोस स्वास्थ्य संबंधी नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती : अधिकारी
Modified Date: May 27, 2025 / 08:26 pm IST
Published Date: May 27, 2025 8:26 pm IST

कोलकाता, 27 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस को मंगलवार को नियमित स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकरी दी।

उन्होंने बताया कि बोस अस्पताल में रहने के दौरान कई नैदानिक ​​​​जांचों से गुजरेंगे। बोस को इसके पहले इस महीने की शुरुआत में चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल को बुधवार को छुट्टी मिलने की संभावना है।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्यपाल को नियमित स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी कई तरह की जांच की जाएगी। चिकित्सक भी उनकी जांच करेंगे। उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।’’

इसके पहले, बोस को शहर के एक निजी अस्पताल से 15 मई को छुट्टी दे दी गई थी, जहां उन्हें लगभग एक महीने पहले कंधे में दर्द के कारण 22 अप्रैल को भर्ती कराया गया था।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद कंधे में दर्द की शिकायत के कारण बोस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्हें कोरोनरी धमनी से जुड़े हल्के रोग का पता चला था, जिसके बाद उन्हें एक चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि चिकित्सकों ने उन्हें अगली जांच तक अपने काम की गति धीमी रखने की सलाह दी है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में