बंगाल: एसआईटी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ की जांच शुरू की

बंगाल: एसआईटी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ की जांच शुरू की

बंगाल: एसआईटी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ की जांच शुरू की
Modified Date: December 17, 2025 / 04:28 pm IST
Published Date: December 17, 2025 4:28 pm IST

कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के सॉल्ट लेक स्टेडियम में पिछले सप्ताह अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ के मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को अपना कार्य शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों पीयूष पांडे, जावेद शमीम, सुप्रतिम सरकार और मुरलीधर की टीम ने स्टेडियम का दौरा किया और बाद में पास के बिधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय गए।

इस बीच, बिधाननगर पुलिस ने स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिससे इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या छह हो गई है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि ईएम बाइपास के पास चिंगरीघाटा निवासी आरोपी रूपक मंडल की पहचान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुई।

उन्होंने बताया, “सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में यह व्यक्ति दिखाई दिया है। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं और स्टेडियम में तोड़फोड़ करने के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं।”

बिधाननगर पुलिस ने इससे पहले स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर बासुदेव दास, संजय दास, अभिजीत दास, गौरव बसु और सुभ्रप्रतिम डे नाम के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

शनिवार के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शतद्रु दत्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पिछले शनिवार को मेस्सी के आगमन को लेकर स्टेडियम में पहुंची भीड़ अपने पसंदीदा खिलाड़ी को न देख पाने से नाराज थी, जिसके बाद तोड़फोड़ शुरू हुई थी।

महंगे टिकट खरीद चुके दर्शकों ने आरोप लगाया कि वे मेस्सी को देख नहीं पाए।

मेस्सी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल लगभग 20 मिनट तक मैदान पर रहे लेकिन राज्य मंत्री अरूप बिस्वास समेत भारी भीड़ ने इर्द-गिर्द इकट्ठा थी।

खिलाड़ियों के जाने के बाद गुस्साए प्रशंसकों ने आयोजकों पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया और जमकर उत्पात मचाया।

उन्होंने होर्डिंग्स फाड़े, बोतलें फेंकीं, गैलरी की कुर्सियाँ तोड़ीं और बाड़ तोड़कर मैदान में घुस गये।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में