मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान अराजकता के बाद बंगाली अभिनेत्री को अपशब्द कहने वाला गिरफ्तार
मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान अराजकता के बाद बंगाली अभिनेत्री को अपशब्द कहने वाला गिरफ्तार
कोलकाता, 29 दिसंबर (भाषा) कोलकाता पुलिस ने हाल ही में अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कोलकाता दौरे के बाद बंगाली अभिनेत्री शुभश्री गांगुली के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक और अश्लील टिप्पणियां करने के आरोप में सोमवार को बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान बिट्टू श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो कोलकाता के पास टिटागढ़ का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल बिहार में रह रहा था। उसे शनिवार को आरा से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी अभिनेता और टीएमसी के विधायक राज चक्रवर्ती की शिकायत पर की गई, जो शुभश्री गांगुली के पति हैं।
यह मामला गांगुली और मेस्सी की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर उपजे विवाद से जुड़ा है। इस मामले पर पहले काफी विवाद हुआ था।
राज चक्रवर्ती ने 14 दिसंबर को टिटागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने ‘ऑनलाइन ट्रोलिंग’ और अपमानजनक टिप्पणियों का आरोप लगाया था।
आरोपी को सोमवार को कोलकाता लाकर बैरकपुर की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
मेस्सी के कोलकाता दौरे के दौरान 13 दिसंबर को साल्ट लेक स्टेडियम में एक कार्यक्रम में उनकी एक झलक पाने का मौका नहीं मिलने पर गुस्साए प्रशंसक स्टेडियम में घुस गए थे, जिसके कारण अराजकता फैल गई थी।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



