बेंगलुरु स्थित संस्थान ने नयी गणित-शिक्षण प्रणाली शुरू की

बेंगलुरु स्थित संस्थान ने नयी गणित-शिक्षण प्रणाली शुरू की

बेंगलुरु स्थित संस्थान ने नयी गणित-शिक्षण प्रणाली शुरू की
Modified Date: May 13, 2025 / 04:22 pm IST
Published Date: May 13, 2025 4:22 pm IST

बेंगलुरु, 13 मई (भाषा) बेंगलुरु स्थित वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) से मान्यता प्राप्त गणित संस्थान ‘प्रयोग’ ने गणित सीखने की ‘धातु’ नामक एक नयी प्रणाली शुरू की है।

‘प्रयोग’ के प्रबंध न्यासी वलीश हेरूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि धातु प्रौद्योगिकी पर आधारित एक मंच है जिसका उद्देश्य छात्रों के लिए गणित को कम मुश्किल और अधिक सुलभ बनाना है।

हेरूर ने कहा, ‘‘गणित को जिस तरह से प्रस्तुत किया जाता है, उसमें दो चुनौतियां हैं। पहली चुनौती यह है कि छात्रों को बताया जाता है कि गणित का मतलब केवल समस्याओं को हल करना है। दूसरी चुनौती है कि समस्या के मूल में निहित अवधारणाओं को छात्रों को ठीक से नहीं समझाया जाता। हमें एहसास हुआ कि अगर हम इन दोनों से निपट लें, तो हम गणित सीखने के दौरान होने वाली दिक्कतों को काफी हद तक कम कर सकते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से निपटने के लिए ‘प्रयोग’ ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (अमेरिका) के कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर जेफरी उल्मान के सहयोग से नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) पाठ्यक्रम पर आधारित समग्र गणित शिक्षण मॉड्यूल विकसित किया।

हेरूर ने कहा, ‘‘धातु छात्रों और शिक्षकों को विकल्प उपलब्ध कराता है कि वे ‘प्रयोग’ की गणित टीम द्वारा विकसित एक विस्तृत प्रश्न बैंक से चयन कर सकते हैं और तीन कठिनाई स्तरों के अनुसार आकलन कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह नि:शुल्क उपलब्ध होगा।

हेरूर ने कहा, ‘‘ धातु इस शैक्षणिक वर्ष में प्रायोगिक चरण में है और 2027 तक इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। हम विविध समुदायों, विशेष रूप से सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण गणित शिक्षा का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में