बेंगलुरु इमारत हादसा : एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या नौ हुई

बेंगलुरु इमारत हादसा : एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या नौ हुई

बेंगलुरु इमारत हादसा : एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या नौ हुई
Modified Date: October 25, 2024 / 11:50 am IST
Published Date: October 25, 2024 11:50 am IST

बेंगलुरू, 25 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक में बेंगलुरु के बाबूसापल्या में एक निर्माणाधीन इमारत ढह जाने के बाद शुक्रवार को तलाशी तथा बचाव अभियान के दौरान एक और शव बरामद किया गया, जिसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या नौ हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई जिसके बाद से ही अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल की टीम घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान में जुटी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान एक और शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान एलुमलाई के रूप में हुई है।’’

 ⁠

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में इमारत के मालिक, उसके बेटे और ठेकेदार को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में