बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक के मंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया

बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक के मंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया

बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक के मंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया
Modified Date: June 5, 2025 / 06:19 pm IST
Published Date: June 5, 2025 6:19 pm IST

बेंगलुरु, पांच जून (भाषा) कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और आश्वासन दिया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने के बावजूद इसके अंदर जश्न जारी रहा।

पाटिल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बाहर जो कुछ हो रहा था, इसकी जानकारी अंदर (चिन्नास्वामी स्टेडियम) बैठे लोगों को नहीं थी। कोई भी संवेदनशील और जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा नहीं करेगा। जब उन्हें पता चला कि भगदड़ मच गई है और बाहर स्थिति बहुत गंभीर है, तो तुरंत ही इसका समापन कर दिया गया। इसलिए भाजपा को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए।’’

 ⁠

भगदड़ में हुई मौतों से चिंतित और दुखी मंत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान घायलों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने पर है और जरूरत पड़ने पर उन्हें निजी अस्पतालों में भी उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

पाटिल ने आश्वासन दिया, “हमारा ध्यान उन्हें सर्वोत्तम उपचार देने पर है, यदि आवश्यकता हुई तो हम उन्हें सर्वोत्तम निजी अस्पतालों में भी उपचार उपलब्ध कराएंगे और मानवता के अनुसार कार्य करेंगे। अब भाजपा इस मामले में भी राजनीति करना चाहती है और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। लेकिन साथ ही हमें खामियों पर भी गौर करना चाहिए। चाहे कोई भी हो और चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, 15 दिन में सारी गड़बड़ियां उजागर हो जाएंगी…और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा प्रशांत सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में