साल 2025 में बेंगलुरु विश्व स्तर पर दूसरा सबसे अधिक यातायात भीड़भाड़ वाला शहर रहा: रिपोर्ट
साल 2025 में बेंगलुरु विश्व स्तर पर दूसरा सबसे अधिक यातायात भीड़भाड़ वाला शहर रहा: रिपोर्ट
बेंगलुरु, 22 जनवरी (भाषा) भारत का सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र बेंगलुरु वर्ष 2025 में विश्व स्तर पर दूसरा सबसे अधिक यातायात भीड़भाड़ वाला शहर रहा, जहां औसत यातायात भीड़भाड़ का स्तर 74.4 प्रतिशत रहा। यह जानकारी नीदरलैंड स्थित ‘लोकेशन टेक्नोलॉजी’ कंपनी ‘टॉमटॉम’ के आंकड़ों से मिली है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘टॉमटॉम’ के वर्ष 2025 से संबंधित ‘ट्रैफिक इंडेक्स’ में मैक्सिको सिटी को शीर्ष स्थान पर रखा गया है, उसके बाद बेंगलुरु और डबलिन (आयरलैंड) का स्थान है।
यह सूचकांक दुनिया भर के शहरों का मूल्यांकन औसत यात्रा समय और यातायात भीड़भाड़ के स्तर के आधार पर करता है, जिससे उच्च गुणवत्ता वाला, सार्वजनिक रूप से सुलभ डेटा उपलब्ध होता है।
बेंगलुरु में पिछले वर्ष की तुलना में औसत यातायात भीड़भाड़ का स्तर 1.7 प्रतिशत अंक बढ़ गया। चालकों ने औसतन 4.2 किलोमीटर की दूरी 15 मिनट में तय की, जबकि 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 36 मिनट और नौ सेकंड का समय लगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यस्त समय के दौरान गाड़ियों की औसत गति घटकर 13.9 किमी प्रति घंटा हो गई।
इसके अलावा, रिपोर्ट में 17 मई को शहर का सबसे खराब यात्रा दिवस बताया गया है, जिस दिन यातायात भीड़भाड़ का स्तर 101 प्रतिशत तक पहुंच गया था। उस दिन शाम छह बजे भीड़भाड़ का स्तर बढ़कर 183 प्रतिशत हो गया, जिससे 15 मिनट में तय की जाने वाली दूरी घटकर मात्र 2.5 किलोमीटर रह गई।
बेंगलुरु के अलावा, छह अन्य भारतीय शहर वैश्विक स्तर पर शीर्ष 35 नगरों में शामिल हैं।
पुणे 71.1 प्रतिशत यातायात भीड़भाड़ के साथ पांचवें स्थान पर रहा। इसके बाद मुंबई 63.2 प्रतिशत के साथ 18वें स्थान पर, नयी दिल्ली 60.2 फीसदी के साथ 23वें स्थान पर, कोलकाता 58.9 प्रतिशत के साथ 29वें स्थान पर, जयपुर 58.7 फीसदी के साथ 30वें स्थान पर और चेन्नई 58.6 प्रतिशत के साथ 30वें स्थान पर रहा।
भाषा नोमान संतोष
संतोष


Facebook


