Private Job in CG: छत्तीसगढ़ में खुला नौकरियों का पिटारा! 15 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर सीधे मिलेगी नौकरी

छत्तीसगढ़ में खुला नौकरियों का पिटारा! 15 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, Chhattisgarh Private Jobs Employment Fair Latest News

Private Job in CG: छत्तीसगढ़ में खुला नौकरियों का पिटारा! 15 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर सीधे मिलेगी नौकरी
Modified Date: January 24, 2026 / 09:48 pm IST
Published Date: January 24, 2026 8:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेला, 15,000 पदों पर सीधा इंटरव्यू
  • रोजगार कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य, बिना पंजीयन नहीं मिलेगी एंट्री
  • बस्तर संभाग के युवाओं के लिए 31 जनवरी 2026 को साक्षात्कार

रायपुरः Private Jobs in Chhattisgarh  छत्तीसगढ़ में प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। राजधानी रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 29 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी लगभग 15,000 पदों के लिए अभ्यर्थियों का सीधा साक्षात्कार लिया जाएगा। इच्छुक युवा अपने शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, फोटो इत्यादि दस्तावेज के साथ मेले में शमिल हो सकते है।

बता दें कि इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना अनिवार्य है। आवेदकों को राज्य स्तरीय मेला में शामिल होने के निर्धारित तिथि के पूर्व विभागीय वेबसाईट www.erojgar.cg.gov.in के माध्यम से एवं जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन दिवस में उपस्थित होकर रोजगार पंजीयन करा सकते है। अगर रोजगार पंजीयन नहीं है तो इस मेले में नहीं शामिल हो पाएंगे। आवेदन किए गए अभ्यर्थियों की सूची ई रोजगार पोर्टल ईरोजगार डॉट सीजी डॉट इन पर प्रदर्शित की गई है।

बस्तर संभाग के अभ्यर्थियों के लिए इस है साक्षात्कार

Private Jobs in Chhattisgarh  राज्य स्तरीय रोजगार मेले के लिए अलग-अलग जिलों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित की गई है। बस्तर संभाग के आवेदकों के लिए साक्षात्कार की तिथि 31 जनवरी 2026 (शनिवार) निर्धारित की गई है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।

******** Bottom Sticky *******