बेंगलुरु: नववर्ष समारोह के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस से बदसलूकी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु: नववर्ष समारोह के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस से बदसलूकी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु, तीन जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में नववर्ष समारोह के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान चेन्नई के निवासी अंश मेहता और पर्व राठी के रूप में हुई है।
उसने बताया कि घटना के समय दोनों आरोपी नशे की हालत में थे।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, विधान सौध थाने में तैनात रवि के. बुधवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर ‘इंडियन एक्सप्रेस बिल्डिंग’ के पास गश्त पर थे।
उसने बताया कि इस दौरान चार महिलाएं कैब का इंतजार कर रही थीं, तभी दोनों आरोपी कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। जब पुलिसकर्मी ने उन्हें वहां से जाने को कहा तो आरोपियों ने उनकी जैकेट फाड़ दी और उन पर हमला किया और ड्यूटी में बाधा उत्पन्न की।
पुलिस के अनुसार, थाने लाए जाने के बाद भी दोनों आरोपियों ने कर्मचारी और जांच अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 (लोक सेवक को कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 121(1) (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट या गंभीर चोट पहुंचाना) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा खारी माधव
माधव

Facebook



