सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के लिए प्रशासन ने जारी की नई गाइडलाइन, BF.7 वेरिएंट के चलते लिया बड़ा फैसला
कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 की आशंका को देखते हुए देहरादून प्रशासन ने स्कूलों के लिए नया निर्देश जारी किया है! BF.7 Variant in Dehradun?
Private schools running on street will be closed
नई दिल्ली: BF.7 Variant in Dehradun? चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है। इन देशों में रोजाना करोड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित देशों की हालत को देखते हुए भारत सहित अन्य देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं। वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 की आशंका को देखते हुए देहरादून प्रशासन ने स्कूलों के लिए नया निर्देश जारी किया है।
Read More: महिला नगर परिषद अध्यक्ष ने कर्मचारी को जड़ा झन्नाटेदार तमाचा, सामने आया वीडियो
BF.7 Variant in Dehradun? प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में एक बार फिर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनकर आना होगा। सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का भी पालन करना होगा। बताया जा रहा है कि ये आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक व बच्चों को मास्क पहनकरआना होगा। बिना मास्क के किसी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जितना हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवा जाए। आदेश में ये भी कहा गया है कि कोविड को लेकर फिर से स्कूलों में जागरुकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जाएं। ताकि कोविड के आने वाले खतरे को पहले ही टाला जा सके।

Facebook



