Bharat jodo yatra : कश्मीर में नजर आया राहुल गाँधी का बदला हुआ अंदाज, आखिरकार पहन लिया जैकेट

Bharat Jodo Yatra reached Kashmir, Rahul Gandhi appeared in completely changed style.

Bharat jodo yatra : कश्मीर में नजर आया राहुल गाँधी का बदला हुआ अंदाज, आखिरकार पहन लिया जैकेट

Bharat Jodo Yatra reached Kashmir, Rahul Gandhi appeared in completely changed style.

Modified Date: January 20, 2023 / 10:49 am IST
Published Date: January 20, 2023 10:49 am IST

Rahul Gandhi’s changed style seen in Kashmir

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम चरण पर हैं। यात्रा अब वादियों में यानि कश्मीर में प्रवेश कर चुकी हैं। वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी कश्मीर में नए अंदाज में नजर आएं। हर राज्यों में पदयात्रा और जनसभा के दौरान सिर्फ टी-शर्ट में दिखाई देने वाले राहुल गांधी यहाँ एक काले रंग की जैकेट में दिखें।

Read more : नहीं पसीजा मां का दिल, आशिकी के चलते अपनी ही मासूम को दी खौफनाक सजा, सुनकर कांप जाएगी रूह

 ⁠

राहुल गांधी कश्मीर में कठुआ के लखनपुर में यात्रा के दौरान काले रंग की जैकेट में पैदल चलते नजर आएं। ऐसा इसलिए की थांग के साथ ही कश्मीर में बारिश भी हो रही थी। वही उनके साथ हाल्ने वाले भी स्वेटर और दुसरे जैकेट्स में दिखाई दिए।

Read more : 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, पंचायती राज विभाग ने निकाली बंपर भर्तियां

बता दे की पूरे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने ठण्ड से बचने के लिए गरम कपड़े नहीं पहनने का दावा किया था। उन्हें इससे पहले कभी भी गर्म कपड़ो में देखा भी नहीं गया था। मिडिया की तरफ से इस पर पूछें गए सवाल में उन्होंने खुद को तपस्वी बताया था और कहा था की उन्हें ठंड से डर नहीं लगता। लेकिन कश्मीर की बारिश और तेज ठण्ड में संभवतः उनकी यह तपस्या टूट गई और उन्हें जैकेट पहनना पड़ा। जैकेट पहनी हुई उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Read more : एलजी कौन है?’ के संबंध में उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown