Big blow to Kejriwal from HC, not given relief from ED remand

Kejriwal ED Remand Update : अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, नहीं दी ED रिमांड से राहत, अब इस तारीख तक रहेंगे जेल में

अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, नहीं दी ED रिमांड से राहत : Big blow to Arvind Kejriwal from High Court, not given relief from ED remand

Edited By :   Modified Date:  March 27, 2024 / 07:30 PM IST, Published Date : March 27, 2024/6:48 pm IST

नई दिल्लीः Kejriwal ED Remand Update  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें ED रिमांड से राहत नहीं दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने ED को एक नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था। दिल्ली शराब घोटाले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

Read More : Nirahua-Amrapali Bathroom Romance Video : बाथरूम में आम्रपाली-निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, एक्ट्रेस के इन अंगों पर KISS करते नजर आए भोजपुरिया स्टार, वीडियो देख आ जाएगा मजा 

Kejriwal ED Remand Update  बुधवार को केजरीवाल की याचिका पर जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा की बेंच के सामने दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें पेश की। ईडी की ओर से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने यह कहते हुए जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा कि मांग के बावजूद उन्हें एक दिन पहले ही दस्तावेजों की प्रतियां दीं गईं। केजरीवाल की ओर से दलीलें लेकर हाजिर हुए वरीष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है। राजू ने कहा कि ऐसा कहा जा सकता है कि जवाब दाखिल करने की जरूरत नहीं है?

Read More : Amazon Sales Specialist job: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में नौकरी करने का मौका, मिलेगी मोटी सैलरी, आज ही करें अप्लाई  

कोर्ट ने कहा- मैं जवाब चाहता हूं

इस पर कोर्ट ने कहा, ‘मैं आपको अंतरिम के लिए बहुत कम समय दे सकता हूं। मैं जवाब चाहता हूं। मैं मुख्य याचिका पर नोटिस जारी करूंगा। उन्हें जवाब देने दें।’ सिंघवी ने कहा कि उन्होंने रिमांड को चुनौती दी है जो गुरुवार को ही खत्म हो रही है।’ अभिषेक सिंघवी ने कहा कि ईडी जानबूझकर समय खराब कर रही है। यह ईडी का हथकंडा है, मामले में देरी करने के लिए। कभी याचिका पढ़ने के लिए समय मांगते हैं तो कभी दस्तावेजों के लिए आग्रह कर सुनवाई टलवाते हैं।

 
Flowers