Pawan Khera News: ‘कांग्रेस किसी की मां का अपमान नहीं करती’, विपक्षी नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान, जानें उन्होंने और क्या कहा
Pawan Khera News: 'कांग्रेस किसी की मां का अपमान नहीं करती', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान, जानें उन्होंने और क्या कहा
Pawan Khera News | Photo Credit: ANI
- दरभंगा की जनसभा में पीएम मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला
- मोदी बोले: “भारत मां का अपमान देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा
- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का पलटवार: “कांग्रेस किसी की मां का अपमान नहीं करती
नई दिल्ली: Pawan Khera News बिहार आगामी दिनों विधानसभा चुनाव होने को है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है, तो वहीं आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच आज पीएम मोदी ने बिहार के दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें वो विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
Pawan Khera News पीएम मोदी ने कहा कि, “मैं बिहार की जनता के सामने कहना चाहता हूं कि मां को गाली देने वालों से मोदी तो एक बार माफ कर भी देगा, लेकिन भारत की धरती मां के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करती।
पीएम मोदी के संबोधन के बाद अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनके और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “…कांग्रेस में ऐसा कोई नेता या कार्यकर्ता नहीं है जो किसी की मां का अपमान करे, और मुझे उम्मीद है कि भाजपा में भी ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा। लेकिन अगर कोई व्यक्ति कहता है कि मैं ‘गैर-जैविक’ हूं, तो क्या वह अपनी मां का अपमान नहीं कर रहा है?”
#WATCH | Delhi: On PM Modi’s statement on derogatory remarks against him and his late mother at a Mahagathbandhan event, Congress leader Pawan Khera said, “…There is no leader or worker in Congress who would insult anyone’s mother, and I am hopeful that there will be no such… pic.twitter.com/0U32pYdnpk
— ANI (@ANI) September 2, 2025

Facebook



