Biggest Porn Industry: ‘सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है’ ओवैसी की पार्टी के नेता ने पाकिस्तान को कर दिया बेनकाब

Biggest Porn Industry: 'सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है' ओवैसी की पार्टी के नेता ने पाकिस्तान को कर दिया बेनकाब

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 02:37 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 02:37 PM IST

Biggest Porn Industry: 'सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है' / Image Source: Instagram

HIGHLIGHTS
  • "धार्मिक और नैतिक रूप से करप्ट देश"
  • "भारत के मुसलमानों को मक्का-मदीना में भीख नहीं मांगनी पड़ती"
  • बलूचिस्तान से लेकर पंजाब तक पाकिस्तान की टूटती छवि पर कसा तंज

नई दिल्ली: Biggest Porn Industry ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंवाद का पनाहगार पाकिस्तान पुरी दुनिया में बेनकाब हो गया है। भारत के ताबड़तोड़ हमले के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से गुहार लगाई और फिर दोनों देशों के बीच सीजफायर किया गया। लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से भारत में जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहां एक ओर कुछ लोग सीजफायर का पालन किए जाने के बाद पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग पाकिस्तान पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इस बीच ओवैसी की पार्टी के AIMIM नेता शोएब जमई ने एक बार फिर पाकिस्तान की गजब बेइज्जती की है।

Read More: Rewa Road Accident News: तेज रफ़्तार ट्रक से बोलेरो को मारी टक्कर, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल 

Biggest Porn Industry दरअसल, भारत में मुसलमानों की आवाज को मुखरता से उठाते हुए अक्सर मोदी सरकार की तीखी आलोचना करने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान से खिलाफ जंग में सरकार का मजबूती से साथ दिया और पड़ोसी मुल्क को खूब आईना दिखाया। इससे ओवैसी पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स और कुछ मौलवी-नेताओं के निशाने पर आ गए। अब दिल्ली के एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने पाकिस्तान को उसकी औकात और असलियत बताई है।

जमई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मैं इनसे पूछना चाहता हूं आपका अपने मुल्क के बारे में क्या ख्याल है। आप जिस टू नेशन थ्योरी की बात कर रहे हैं, क्या पाकिस्तान में फौज ने लाल मस्जिद पर गोली नहीं चलाई, केपी में नौजवानों को नहीं मारा? आज बलूचिस्तान तु्म्हारी फौज-सरकार के खिलाफ क्यों है? पीओके में लोग तुम्हारे खिलाफ हैं। सिंध में अलग राजनीति चल रही है। पाकिस्तान के सिर्फ पंजाब का वर्चस्व चलेगा? आपको लगता है पाकिस्तान सिर्फ उतना ही है, बाकी तो सेना के खिलाफ हैं।’

Read More: Rohit Sharma on Retirement: BCCI के दबाव के बाद रोहित शर्मा ने लिया संन्यास? कोहली के रिटायरमेंट के बाद खुद हिटमैन ने किया सनसनीखेज खुलासा

जमाई ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा, ‘तुम एक असफल देश हो, क्या आपके पास नैतिकता है भारत के मुसलमानों को ज्ञान देने का? भारत का मुसलमान फक्र के साथ पूरी दुनिया में सर उठाकर जीता है। भारत का मुसलमान सऊदी जाता है तो ऊंचे पदों पर काम करता है। हिन्दुस्तान के मुसलमानों को मक्का और मदीना में भिखारी बनाकर नहीं भेजा जाता है। लेकिन पाकिस्तान के लोगों को निर्देश दिया जाता है कि उमरा पर जाएं तो भीख ना मांगें। तब तुम्हारा सिर शर्म से नहीं झुगता। मिडिल ईस्ट में सारे थर्ड क्लास जॉब पाकिस्तानी करते हैं। मैं अमेरिका में था, पाकिस्तानी वहां अपनी पहचान नहीं बताते।’

जमई यहीं नहीं रुके और पड़ोसी को आईना दिखाते हुए कहा कि आपकी छवि ऐसी बन गई है। चोर तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, चंडाल तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, धोखेबाज तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, फ्रॉर्ड का कारोबार करने वाले तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, तुम कहते हो हम मुसलमान हैं, हमने कौम का नाम सबसे ज्यादा रोशन किया। सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री तो तुम्हारे यहां चल रही है, दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले नेशन में तुम हो, शर्म आती है तुम्हें? सबसे ज्यादा गंदगी और करप्शन है आपके यहां। रातोंरात औरतें नचवाई जाती हैं और तुम्हारे फौजी अफसर देखते हैं। यह तुमको दिखता नहीं। तुम नैतिक, सामाजिक और धार्मिक रूप से करप्ट हो।

Read More: Renault Kiger Discount Offer: Renault की इस दमदार सब-कॉम्पैक्ट SUV पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, जल्दी करे कहीं खत्म ना हो जाये ऑफर

उन्होने आगे कहा, ‘तुमने मुसलमानों को मारा, तुमने ईसाइयों को मारा, तुमने धार्मिक अल्पसंख्यकों को मारा। आप तो एक दूसरे मुसलमान को देखना नहीं चाहते। भारत का कौन सा मुसलमान दूसरे की मस्जिद में बम फेंकता है? लेकिन आप कर रहे हैं। पाकिस्तान में इतने धमाके हो रहे हैं, शिया के नाम पर सुन्नी के नाम पर। अफगानिस्तान के साथ तुम्हारा ठीक नहीं चल रहा है, क्या मुसलमान देश नहीं है, ईरान के साथ तुम्हारा ठीक नहीं है।’

 

'ऑपरेशन सिंदूर' क्या है?

यह भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ किया गया जवाबी सैन्य ऑपरेशन है, जिसमें पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है।

शोएब जमई कौन हैं?

वह AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हैं और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़े हैं।

क्या शोएब जमई अक्सर पाकिस्तान का विरोध करते हैं?

नहीं, आमतौर पर वे भारत सरकार की आलोचना करते दिखते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने पाकिस्तान को खुलकर लताड़ा है।

क्या ओवैसी ने भी पाकिस्तान का विरोध किया?

हां, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद ओवैसी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार के रुख का समर्थन किया।

पाकिस्तान पर शोएब जमई के मुख्य आरोप क्या थे?

धार्मिक कट्टरता, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, सेना की ज्यादती और सामाजिक नैतिकता का अभाव।