Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पीछे, राघोपुर में तेजस्वी यादव आगे, छपरा से खेसारीलाल यादव भी हुए पीछे

Bihar Assembly Election Results: वैशाली की राघोपुर सीट पर पहले दौर की मतगणना में आरजेडी के तेजस्वी यादव को 4,463 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के सतीश राय को 3,570 वोट मिले। आरजेडी के गढ़ में तेजस्वी यादव फिलहाल 893 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पीछे, राघोपुर में तेजस्वी यादव आगे, छपरा से खेसारीलाल यादव भी हुए पीछे

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam

Modified Date: November 14, 2025 / 11:06 am IST
Published Date: November 14, 2025 10:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • राघोपुर में तेजस्वी यादव 893 वोटों से आगे
  • अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे
  • लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पीछे
  • 'बिहार हमारा, अगला नंबर बंगाल का...', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है।शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। आज तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है। सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है। नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भरा है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है। छपरा से बीजेपी की छोटी कुमारी 1/27 राउंड की गिनती के बाद 974 वोटों से आगे चल रही हैं। राजद के शत्रुघ्न यादव (खेसारी लाल यादव) पीछे चल रहे हैं।

Raghopur Election Result 2025 : राघोपुर में तेजस्वी यादव 893 वोटों से आगे

वैशाली की राघोपुर सीट पर पहले दौर की मतगणना में आरजेडी के तेजस्वी यादव को 4,463 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के सतीश राय को 3,570 वोट मिले। आरजेडी के गढ़ में तेजस्वी यादव फिलहाल 893 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Alinagar Election Result: अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर आगे

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सिंगर और बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से अपने राजद प्रतिद्वंद्वी बिनोद मिश्रा से 1,826 वोटों से आगे चल रही हैं। ठाकुर 7,637 वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि मिश्रा 4,633 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

 ⁠

Bihar Election Results : लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पीछे

बिहार की लखीसराय सीट से कांग्रेस के अमरेश कुमार आगे चल रहे हैं, जबकि सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा फिलहाल पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अमरेश कुमार 2,852 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि सिन्हा 2,773 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

भारतीय चुनाव आयोग के पार्टी-वार रुझान

भारतीय चुनाव आयोग के आधिकारिक पार्टी-वार रुझानों के मुताबिक, जेडी(यू) 69 सीटों पर आगे चल रही है, उसके बाद बीजेपी 71 और आरजेडी 43 सीटों पर आगे है। लोजपा (रामविलास) 17 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है। हमस को 4, सीपीआई(एमएल) को 2 और अन्य तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीटों पर बढ़त मिली है। अब तक कुल 225 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं।

Bihar Election Results: ‘बिहार हमारा, अगला नंबर बंगाल का…’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी बिहार में वापसी कर रही है और पश्चिम बंगाल में पार्टी सरकार बनाने की कतार में है। बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच, गिरिराज सिंह ने कहा है कि “बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम बंगाल भी जीतेंगे, वहां अराजकता की सरकार है। तेजस्वी यादव ने तो चुनाव आयोग से प्रमाणपत्र लिए बिना ही 18 तारीख तय कर दी थी, उन्हें रांची और आगरा से लौटा हुआ कहा जाएगा।” उनका यह अनुमान ऐसे वक्त में आया है, जब एनडीए बिहार चुनावों में भारी जीत की ओर बढ़ रहा है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com