बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने विधानमंडल का पांच दिन का सत्र बुलाए जाने को मंजूरी दी | Bihar State Council of Ministers approves convening of five-day session of legislature

बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने विधानमंडल का पांच दिन का सत्र बुलाए जाने को मंजूरी दी

बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने विधानमंडल का पांच दिन का सत्र बुलाए जाने को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : November 17, 2020/9:40 am IST

पटना, 17 नवंबर (भाषा) बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने अपनी पहली बैठक में विधानमंडल का पांच दिनों का सत्र बुलाए जाने को मंगलवार को मंजूरी दे दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में आगामी 23 नवंबर से बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय सत्र आहूत किये जाने को मंजूरी दी गयी ।

नवगठित बिहार विधानसभा का पहला तथा विधान परिषद का 196 वां सत्र होगा ।

बिहार विधानमंडल का यह पांच दिवसीय सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा और 27 नवंबर को समाप्त होगा।

मंत्रिपरिषद ने विधानमंडल के इस सत्र के दौरान दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के दौरान राज्यपाल के भाषण के प्रारूप को अनुमोदित करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया।

बिहार विधानमंडल के इस सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के अलावा नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राजभवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके मंत्रिपरिषद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी थी ।

भाषा अनवर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)