Bihar Vidhan Sabha Result 2025 : बिहार चुनाव में BJP बन रही सबसे बड़ी पार्टी, नीतीश कुमार की JDU भी पीछे, देखें चुनाव आयोग के आंकड़े
Bihar Vidhan Sabha Result 2025: चुनाव आयोग ने अब तक कुल 48 सीटों पर रुझानों का ऐलान किया है जिसमें से 20 सीटों पर बीजेपी आगे है। वहीं जेडीयू मात्र 15 सीटों पर और आरजेडी 6 सीटों पर आगे है।
- राज्य के 46 केंद्रों पर मतगणना जारी
- 20 सीटों पर बीजेपी आगे
- जेडीयू मात्र 15 सीटों पर आगे
- आरजेडी 6 सीटों पर आगे
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती शुरू हुई है, इसके साथ ही रुझान आने भी शुरू हो गए हैं। वहीं मतगणना में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन रही है। चुनाव आयोग ने अब तक कुल 48 सीटों पर रुझानों का ऐलान किया है जिसमें से 20 सीटों पर बीजेपी आगे है। वहीं जेडीयू मात्र 15 सीटों पर और आरजेडी 6 सीटों पर आगे है।

Bihar Election 2025 बड़ी खबर यह है कि बिहार विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में एनडीए को बड़ी बढ़त दिख रही है। ताजा समाचार मिलने तक 146 सीटों पर एनडीए आगे चल रही है। वहीं महागठबंधन 82 सीटों पर आगे हैं, अन्य के उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
इस बीच बड़ी खबर यह आयी है कि शुरुवाती रुझानों में सम्राट चौधरी और तेज़ प्रताप यादव दोनों पीछे चल रहे हैं। वहीं राघोपुर से तेजस्वी यादव और अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे हैं। छपरा से खेसारी लाल आगे चल रहे हैं। अब तक कुल 233 से अधिक सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं।
राज्य के 46 केंद्रों पर मतगणना जारी
Bihar Election 2025 बता दें कि बिहार में मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान सत्तारूढ़ एनडीए के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। शुक्रवार सुबह 8 बजे से राज्य के 46 केंद्रों पर मतगणना चल रही है। शुरुआत पोस्टल बैलेट से हुई है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में दर्ज मतों की गिनती शुरू हुई। राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ NDA यानी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच है। एनडीए के प्रमुख दलों में जनता दल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) शामिल हैं। वहीं, महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP), वाम दल और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) हैं।
मतगणना शुरू होने के साथ ही घुड़सवार पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल पटना में गश्त कर रहे हैं। जो इस बात की चेतावनी है कि किसी ने गड़बड़ी की तो उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Raipur Accident News: रायपुर में ट्रक का कहर! तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराया, फिर… भयावह हादसे की वजह जानकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप
Indore News: होटल कर्मचारियों के साथ होटल के कमरे में बदसलूकी, कपड़े उतारकर वीडियो बनाने की दी धमकी, इससे भी मन नहीं भरा तो किया ये घटिया काम…
Bihar Election Result 2025 : बिहार चुनाव रुझान में NDA शतक के करीब, महागठबंधन की भी हाफ सेंचुरी..देखें लाइव रिजल्ट

Facebook



