नई दिल्ली । लालू प्रसाद यादव फिर से अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ गए है। राजद प्रमुख ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा हमने सुना है कि सब चर्चा कर रहे हैं कि बिहार के सांसदों को तोड़ो, सांसदों को निकालो। बिहार कहां हिलता-डुलता है, हम बिहार को हिलने नहीं देंगे। बिहार नहीं हिलेगा लेकिन बिहार से इनका सफाया होना तय है। लालू यादव ने शरद पवार के बारे में बातचीत करते हुए कहा शरद पवार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं। उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे।
यह भी पढ़े : शरद पवार ने लिया एक्शन, प्रफुल्ल पटेल और सुनिल तटकरे को NCP से हटाया…
आपको बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा कि महाराष्ट्र के जैसे ही राजद भी काम कर रही है। 5 से 10 दिन में खेला होगा और यह खेला राजद करेगा। तेजस्वी यादव 10 दिनों में मुख्यमंत्री बनेंगे। संतोष मांझी ने कहा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विचलित हैं। इसलिए अपने विधायकों से मिल रहे हैं। ढाई सालों में वह किसी से नहीं मिले और अब वह फोन कर बुला-बुलाकर सभी सांसदों और विधायकों से मिल रहे हैं।
#WATCH शरद पवार पर को असर नहीं पड़ने वाला है। शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं। उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पटना pic.twitter.com/NYEVT4V7P5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023
#WATCH…हमने सुना है कि सब चर्चा कर रहे हैं कि बिहार के सांसदों को तोड़ो, सांसदों को निकालो। बिहार कहां हिलता-डुलता है, हम बिहार को हिलने नहीं देंगे। बिहार नहीं हिलेगा लेकिन बिहार से इनका सफाया होना तय है: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पटना pic.twitter.com/yTC2r57KvR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023