बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: मृतक संख्या बढ़कर नौ हुई

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 9 पहुंची.. पटरी से उतर गए थे 12 डिब्बे

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसा: मृतक संख्या बढ़कर नौ हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : January 14, 2022/9:50 am IST

गुवाहाटी, 14 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 2,64,202 नए केस, 315 ने तोड़ा दम

उन्होंने बताया कि तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहानी के निकट बृहस्पतिवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और कुछ डिब्बे पलट गए थे।

पढ़ें- 39 छात्र, 3 शिक्षक कोरोना संक्रमित..11 से 18 साल के हैं 34 छात्र.. 6 से 14 साल के 5 बच्चे संक्रमित.. दूसरे स्कूलों में भी टेस्ट के निर्देश

एनएफआर की प्रवक्ता गुनीत कौर ने बताया कि हादसे में 36 अन्य लोग घायल हुए हैं। इनमें से 23 लोगों का इलाज जलपाइगुड़ी के ‘सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल’ में चल रहा है, जबकि उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में छह लोग और मयनागुरी ग्रामीण अस्पताल में सात लोग भर्ती हैं।

पढ़ें- ‘मां-पा’ के अलावा नहीं बोल सकती कुछ, नाबालिग से ‘निर्भया’ जैसी वारदात.. अब तक नहीं हो पाई ‘दरिंदों’ की गिरफ्तारी

उन्होंने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार सुबह दुर्घटनास्थल का दौरा करने वाले हैं।

पढ़ें- नाइट कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं.. पुलिस करेगी केस दर्ज, गुरुवार को 8 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

उन्होंने बताया कि एनएफआर के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता बृहस्पतिवार देर रात 12 बजकर आठ मिनट पर मौके पर पहुंचे और ट्रेनों की आवाजाही को सामान्य करने के लिए पटरियों के जीर्णोद्धार कार्य की निगरानी कर रहे हैं। कौर ने कहा, ‘‘ यात्रियों को वहां से निकालने का काम पूरा हो चुका है।’’ भाषा निहारिका प्रशांत

 

 
Flowers