Road Accident News: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, तीन युवकों की हुई मौत
Road Accident News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बाइक के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक।
- हादसे में तीन युवकों की हुई मौत।
- तीनों युवकों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम।
नोएडा : Road Accident News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बाइक के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस को मंगलवार दोपहर बाद सूचना मिली कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई है।
Road Accident News: उसने बताया कि इस हादसे में घायल हुए मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई और उनकी पहचान जीवन (24), सुमित (25) और राज (23) के रूप में हुई है जो दिल्ली के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया तीनों ने कांवड़ियों की पोशाक पहन रखी थी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तीनों कांवड़ लेकर आ रहे थे या कांवड़ियों के पोशाक पहनकर कहीं जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला है कि उनकी मोटरसाइकिल की गति काफी तेज थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



