बिल गेट्स ने नड्डा, चंद्रबाबू नायडू के साथ स्वास्थ्य सेवा और प्रौद्योगिकी पर चर्चा की |

बिल गेट्स ने नड्डा, चंद्रबाबू नायडू के साथ स्वास्थ्य सेवा और प्रौद्योगिकी पर चर्चा की

बिल गेट्स ने नड्डा, चंद्रबाबू नायडू के साथ स्वास्थ्य सेवा और प्रौद्योगिकी पर चर्चा की

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 03:59 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 3:59 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सरकार और ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के बीच सहयोग की समीक्षा की।

गेट्स ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन के क्षेत्रों में सेवा वितरण में सुधार के वास्ते कृत्रिम मेधा (एआई) और पूर्वानुमान विश्लेषण का फायदा उठाने के संबंध में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ भी चर्चा की।

नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में भारत द्वारा की गई प्रगति पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सहयोग ज्ञापन को नवीनीकृत करने तथा सभी नागरिकों के लिए किफायती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।’’

गेट्स के साथ अपनी बैठक के बाद नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राज्य के दीर्घकालिक विकास लक्ष्य ‘स्वर्ण आंध्र प्रदेश 2047’ के दृष्टिकोण को साकार करने में गेट्स फाउंडेशन की भूमिका की सराहना की।

नायडू ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि गेट्स फाउंडेशन के साथ यह साझेदारी हमारे लोगों को सशक्त बनाने और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’

गेट्स ने बुधवार को संसद परिसर का भी दौरा किया जहां वर्तमान में बजट सत्र चल रहा है।

गेट्स ने सोमवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी।

बैठक के बाद एक बयान में चौहान ने कहा था, ‘‘बिल फाउंडेशन पहले से ही कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से भारत सरकार के साथ काम कर रहा है और आज फिर हमने चर्चा की कि हम किन क्षेत्रों में मिलकर काम कर सकते हैं।’’

भाषा देवेंद्र रंजन

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)