दिवंगत न्यायविद सोली सोराबजी की जीवनी अप्रैल में आएगी |

दिवंगत न्यायविद सोली सोराबजी की जीवनी अप्रैल में आएगी

दिवंगत न्यायविद सोली सोराबजी की जीवनी अप्रैल में आएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : March 9, 2022/4:58 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के जीवन पर आधारित एक नयी किताब अगले महीने आएगी। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) ने बुधवार को यह घोषणा की।

पुस्तक ‘सोली सोराबजी: लाइफ एंड टाइम्स’ अधिवक्ता और कानूनी विद्वान अभिनव चंद्रचूड़ ने लिखी है। नौ मार्च को विधि क्षेत्र के दिग्गज सोराबजी की 92वीं जयंती है।

यह सोराबजी के जीवन, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, उनके द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का बार-बार बचाव किए जाने जैसे विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती है।

चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘मैं सोराबजी की जीवनी को प्रकाशित हाते देख अत्यंत रोमांचित हूं।’’

उन्होंने ‘रिपब्लिक ऑफ़ रेटोरिक: फ्री स्पीच एंड द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया’ (2017) और ‘सुप्रीम व्हिस्पर्स: कन्वरसेशन विद जजेज ऑफ द सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया 1980-1989’ (2018) जैसी पुस्तकें भी लिखी हैं।

सोराबजी का पिछले साल कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया था। वह 1989-90 और फिर 1998- 2004 तक दो बार भारत के अटॉर्नी जनरल रहे थे।

पेंगुइन प्रेस की मेरू गोखले ने कहा, ‘‘सोली सोराबजी एक असाधारण अधिवक्ता थे। हमारे सबसे विद्वान अटॉर्नी जनरल में से एक की एकमात्र अधिकृत जीवनी प्रकाशित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।’’

भाषा

नेत्रपाल वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers