बीजद ने नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए स्नेहांगिनी छुरिया को उम्मीदवार बनाया

बीजद ने नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए स्नेहांगिनी छुरिया को उम्मीदवार बनाया

बीजद ने नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए स्नेहांगिनी छुरिया को उम्मीदवार बनाया
Modified Date: October 15, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: October 15, 2025 9:44 pm IST

भुवनेश्वर, 15 अक्टूबर (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को घोषणा की कि पूर्व मंत्री स्नेहांगिनी छुरिया नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार होंगी।

पटनायक ने कहा, ‘स्नेहांगिनी छुरिया पश्चिमी ओडिशा की प्रभावशाली नेता हैं, मंत्री रह चुकी हैं। उन्होंने हमेशा गरीबों और दलितों, खासकर महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ी है। हमने अपनी पार्टी में यह निर्णय लिया है कि वह नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए बीजद की उम्मीदवार होंगी।’

पूर्व मंत्री और पड़ोसी बारागढ़ जिले के अट्टाबीरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुकी छुरिया उपचुनाव के लिए पार्टी टिकट की दौड़ में नहीं थीं।

 ⁠

दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे और उपचुनाव के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे जय ढोलकिया के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने और उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार बनने के बाद बीजद मुश्किल में पड़ गई है। स्नेहांगिनी छुरिया 2024 का चुनाव अट्टाबीरा विधानसभा क्षेत्र से हार गई थीं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में