भाजपा ने पंजाब की तीन लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

भाजपा ने पंजाब की तीन लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

भाजपा ने पंजाब की तीन लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
Modified Date: May 8, 2024 / 09:14 pm IST
Published Date: May 8, 2024 9:14 pm IST

नयी दिल्ली/चंडीगढ़, आठ मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पंजाब की तीन और लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने फिरोजपुर से पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र से सुभाष शर्मा और संगरूर से अरविंद खन्ना को उम्मीदवार बनाया है।

राज्य की सभी 13 लोकसभा सीट पर चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। भाजपा ने अधिकतर क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

भाजपा अपने सबसे पुराने सहयोगियों में से एक शिरोमणि अकाली दल के साथ अपने संबंध टूट जाने के बाद राज्य में कई दशकों में पहली बार अपने दम पर चुनाव लड़ रही है।

 ⁠

पार्टी ने राज्य में अपना आधार मजबूत करने के लिए विभिन्न दलों के सांसदों सहित कई प्रभावशाली नेताओं को अपने पाले में किया है। वह पंजाब में बहुसंख्यक सिखों को भी लुभाने की कोशिश कर रही है।

भाषा ब्रजेन्द्र माधव अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में