भाजपा ने तमिलनाडु में ओडिशा के युवक पर हमले के लिए द्रमुक सरकार की निंदा की
भाजपा ने तमिलनाडु में ओडिशा के युवक पर हमले के लिए द्रमुक सरकार की निंदा की
भुवनेश्वर, 30 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु में चलती ट्रेन में ओड़िशा के एक व्यक्ति पर हुए क्रूर हमले को लेकर राज्य की द्रमुक सरकार की मंगलवार को कड़ी आलोचना की।
भाजपा की ओडिशा इकाई के प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने तमिलनाडु में कानून व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि द्रमुक सरकार अपराधियों को बचा रही है तथा वह सार्वजिनक स्थानों पर भी लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने में ‘विफल’ रही है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को ओडिशा निवासी 20 वर्षीय सूरज चेन्नई-तिरुट्टानी ईएमयू लोकल ट्रेन के सामान्य डिब्बे में यात्रा कर रहा था, उसी दौरान चार नाबालिगों ने कथित तौर पर उसपर हमला किया था। उन्होंने मामले की त्वरित सुनवाई की मांग की।
बिस्वाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘तमिलनाडु में ओडिशा के एक युवक पर हंसिया से बेरहमी से हमला किया गया है। तमिलनाडु सरकार को इन आपराधिक हमलावरों को कड़ी सजा देनी चाहिए। तमिलनाडु में कानून व्यवस्था बेहद खराब है। श्रीमान: एम के स्टालिन, क्या द्रमुक सरकार अपना प्रभाव खो चुकी है?’’
बिस्वाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में ओडिशा के एक युवक पर कुछ लोग बेरहमी से हमला करते हुए दिख रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘….इस वीडियो में हमलावर हमले के बाद विजय चिह्न बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे क्या संकेत मिलता है? ऐसा लगता है कि तमिलनाडु सरकार का राज्य में कानून-व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है।’’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ओडिशा प्रदेश भाजपा घटना की त्वरित जांच और तमिलनाडु के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करती है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है।’’
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस ने ओडिशा के युवक पर हमला करने के आरोप में चार नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार, सूरज ट्रेन से सफर रहा था और ट्रेन तिरुवलंगडु पहुंची, तो चार नाबालिगों ने उसकी गर्दन पर हंसिया रख दी।
सूत्रों का कहना है कि ये नाबालिग कथित रूप से नशे में थे और वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के वास्ते रील बनाने के लिए अपने बैग में दो हंसिया छिपाकर रखे हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक सूरज ने जब उनके द्वारा उसकी गर्दन पर हंसिया रखने का विरोध किया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। ट्रेन के तिरुत्तानी रेलवे स्टेशन पहुंचने तक उनके बीच बहस चलती रही। इसके बाद ये किशोर सूरज को जबरदस्ती पास के एक सुनसान रेलवे क्वार्टर में ले गए, जहां उन्होंने कथित तौर पर उस पर हमला किया और उसे घायल छोड़कर फरार हो गए।
तमिलनाडु पुलिस ने बताया है कि उनमें से एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
बाद में सूरज का उपचार के लिए तिरुत्तानी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया
फिलहाल वह तिरुवल्लूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहा है।
आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश

Facebook



