भाजपा ने दक्षता से काम नहीं किया, जी20 के बाद एमसीडी की छवि सुधरेगी : महापौर ओबरॉय

भाजपा ने दक्षता से काम नहीं किया, जी20 के बाद एमसीडी की छवि सुधरेगी : महापौर ओबरॉय

भाजपा ने दक्षता से काम नहीं किया, जी20 के बाद एमसीडी की छवि सुधरेगी : महापौर ओबरॉय
Modified Date: September 4, 2023 / 04:39 pm IST
Published Date: September 4, 2023 4:39 pm IST

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) दिल्ली की महापौर शैली ओबरॉय ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) जी-20 से पहले शहर की सफाई के लिए तेजी से काम कर रहा है।

उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन के दौरान लोगों के बीच एमसीडी को लेकर बनी खराब छवि भी जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद बदलेगी।

 ⁠

ओबरॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में जोर देकर कहा कि एमसीडी द्वारा किया जा रहा सफाई और सौंदर्यीकरण का काम ‘जी-20 तक के लिए ही नहीं है’ बल्कि यह आगे भी जारी रहेगा।

महापौर ने कहा कि भाजपा ने 15 साल तक नगर निकाय में शासन किया और इस दौरान उन्होंने दिल्ली में ‘कूड़े के पहाड़ दिए’ लेकिन अब आप सत्ता में है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में निगम ‘तेजी से’ शहर की सफाई एवं उसे और सुंदर बनाने के लिए काम कर रहा है।

ओबरॉय ने कहा, ‘‘अगर भाजपा ने कुशलता से काम किया होता तो दिल्ली की जनता उन्हें एमसीडी से बाहर नहीं करती।’’

महापौर के बयान पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ओबरॉय से पूछा गया कि क्या जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद शहर की छवि बदलेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर।’’

महापौर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘एमसीडी दिल्ली का बहुत ही अहम नगर निकाय है और देश के सबसे बड़े निगमों में से एक है… भाजपा के शासन के दौरान एमसीडी की लोगों के बीच बनी छवि जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद बदलेगी।’’

जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर तक प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र, भारत मंडपम में होगा।

ओबरॉय ने कहा कि नगर निकाय ने कूड़े के मामले में संवेदनशील 11,000 से अधिक स्थानों की पहचान की और उन्हें साफ किया। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले सभी वार्डों में मच्छरों के पनपने से रोकने के लिए लार्वा रोधी छिड़काव किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को तैयार करने वास्ते 12,000 कर्मचारियों को विशेष तौर पर तैनात किया है… और वे उत्साहित हैं क्योंकि अब उन्हें समय पर वेतन मिल रहा है और वे जानते हैं कि एमसीडी एक बेहतर शासन के अधीन है।’’

महापौर ने कहा कि पॉश होटलों, पर्यटन स्थालों और शहर के हवाई अड्डे से सटे इलाकों की सफाई के लिए टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आने वाले मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में