भाजपा ने भीषण गर्मी के बावजूद निर्वाचन आयोग को सात चरण में चुनाव कराने को मजबूर किया: अभिषेक

भाजपा ने भीषण गर्मी के बावजूद निर्वाचन आयोग को सात चरण में चुनाव कराने को मजबूर किया: अभिषेक

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 07:29 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 07:29 PM IST

सिलिगुड़ी/वैष्णवनगर, 23 अप्रैल (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भीषण गर्मी के बावजूद पश्चिम बंगाल में आठ चरण में लोकसभा चुनाव आयोजित करने के लिए निर्वाचन आयोग को ‘मजबूर’ किया ताकि उसके शीर्ष नेता राज्य में अच्छी तरह प्रचार कर सकें।

दार्जिलिंग से टीएमसी के उम्मीदवार गोपाल लामा के समर्थन में सिलिगुड़ी के माटीगाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा ही हुआ था, जब आठ चरणों में मतदान हुआ था, जिसके बाद राज्य में महामारी की एक नयी लहर आ गई थी।

बनर्जी ने कहा, “केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने 2021 में (कोविड)महामारी से उत्पन्न खतरे पर जरा भी ध्यान न देते हुए निर्वाचन आयोग को पश्चिम बंगाल में आठ चरण में विधानसभा चुनाव कराने के लिए मजबूर किया था, जो उस समय विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आप सभी जानते हैं कि इसके बाद क्या हुआ – एक और लहर आई और इतने सारे लोगों की जान ले ली। जानमाल के नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है?”

उन्होंने कहा, “चिलचिलाती गर्मी के बीच, निर्वाचन आयोग ने भाजपा की ओर से इस बार सात चरण में चुनाव आयोजित किया ताकि दिल्ली के भाजपा नेताओं को प्रचार में बढ़त मिल सके। सात चरण का चुनाव इसलिए हो रहा है ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह हर चरण से पहले प्रचार कर सकें, लेकिन जनता उनके झूठ को खारिज कर देगी।”

टीएमसी ने लामा को मौजूदा भाजपा सांसद राजू बिस्ता के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। बिस्ता इस सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज