आंबेडकर की अपेक्षा के अनुरूप समता मूलक समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार : नड्डा

आंबेडकर की अपेक्षा के अनुरूप समता मूलक समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार : नड्डा

  •  
  • Publish Date - November 26, 2020 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को संविधान दिवस के मौके पर संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डा बी आर आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पार्टी नीत केन्द्र सरकार उनकी अपेक्षा के अनुरूप समता मूलक समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

भाजपा नेताओं ने यहां पार्टी मुख्यालय में आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारियों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना।

नड्डा ने ट्वीट किया कि भाजपा की बाबासाहेब के विचारों के प्रति कटिबद्धता के कारण ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने उनकी याद में भव्य ‘पंचतीर्थ’ का निर्माण कर उन्हें विशिष्ट सम्मान दिया। भाजपा सरकार उनकी अपेक्षा के अनुरूप समता मूलक समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। पंचतीर्थ का अर्थ आंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थानों से है।

उन्होंने ट्वीट किया, ”देश को एक सुदृढ़ संविधान देने वाले सामाजिक क्रांति के उद्बोधक, भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जी को कोटिशः नमन। एक निष्ठ कर्मयोगी के रूप में बाबासाहेब ने संविधान द्वारा भारतीय समाज को परिवर्तित करने का अद्वितीय कार्य किया। उनका कर्मयोग, संघर्ष व सुधारवाद सभी के लिए प्रेरणास्पद है।”

नड्डा ने कहा संविधान में हमारे जीवन, मूल्य, व्यवहार एवं परंपरा का समावेश है और इसकी मजबूती के कारण ही हम ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ की ओर अग्रसर हैं।

भाषा

जोहेब उमा

उमा